इंजीनियर के पास 85 प्लॉट गोल्ड बिस्किट लाखों कैशविजिलेंस वाले भी हिल गए
इंजीनियर के पास 85 प्लॉट गोल्ड बिस्किट लाखों कैशविजिलेंस वाले भी हिल गए
Vigilance Raid: ओडिशा में विजिलेंस के छापे में एक इंजीनियर के पास इतनी संपत्ति मिली है कि अधिकारियों की भी सांसें फूल गईं. इंजीनियर का काला साम्राज्य ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है.
भुवनेश्वर. देश के सरकारी अफसर हर दिन भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाते रहते हैं. नोएडा अथॉरिटी के अरबपति चीफ इंजीनियर यादव सिंह को कौन भूल सकता है. उसके पास इतनी प्रॉपर्टी निकली की उसका रिकॉर्ड बनाने वाले भी भौंचक्के रह गए थे. अब ओडिशा में भी ऐसे ही एक हाई रैंक वाले करोड़पति इंजीनियर का पता चला है. विजिलेंस डिपार्टमेंट की जांच में इंजीनियर के पास एक या दो नहीं, बल्कि 85 प्लॉट होने का पता चला है. आरोपी इंजीनियर का काला साम्राज्य ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ पाया गया. विजिलेंस टीम फिलहाल आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे उच्च पदस्थ इंजीनियर के बैंक खाते और अन्य फाइनेंशियल रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी है.
Tags: Anti corruption branch, National News, Vigilance RaidFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 20:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed