रांची में बाढ़ जैसे हालात रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम
रांची में बाढ़ जैसे हालात रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम
Heavy Rain in Ranchi : राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे से जारी झमाझम बारिश से शहर के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. घरों में पानी घुस गया है. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम उतारनी पड़ी है. इसी बीच, रांची नगर निगम ने टोल फ्री नंबर जारी किए हैं.
रांची. राजधानी रांची में पिछले 48 घंटे से जारी भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दीपा टोली का बांधगाड़ी इलाका पूरी तरह बारिश के पानी में डूब चुका है. हालात इतने खराब हो गए कि एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए पहुंचना पड़ा. एनडीआरएफ की टीम ने 22 लोगों को रेस्क्यू किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 22 सालों में ऐसे हालात इस इलाके में कभी नहीं आए.
शहर में रातु रोड इलाके में तो नगर निगम के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला. लोगों ने जल सत्याग्रह करते हुए सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. रांची में हो रही बारिश से नगर निगम की तैयारियों की पूरी कलई खुल गई. नाली सफाई को लेकर नगर निगम की तरफ से पूर्व में कई दावे किए गए थे लेकिन वे दावे मानसून की पहली बारिश में ही बह गए. राजधानी के लगभग सभी इलाकों के हालात कुछ ऐसे ही हैं. शाम होते-होते शहर भर से जल जमाव की शिकायत आने के बाद निगम ने व्हाट्सएप नंबर और टोल फ्री नंबर जारी किया है. जो इस प्रकार है: 1800-570-1235 या व्हॉट्सएप 814-123-1235
Tags: Jharkhand news, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 20:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed