दिल्लीवालों संभल जाओ आतिशी सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला नहीं माने तो एक्शन
दिल्लीवालों संभल जाओ आतिशी सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला नहीं माने तो एक्शन
Delhi Diesel Generator Ban: दिल्ली में एयर पॉल्यूशन की बिगड़ती हालत से शासन और प्रशासन दोनों की चिंताएं बढ़ गई हैं. AQI के लेवल में सुधार लाने के लिए आतिशी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी के साथ ही आसपास के इलाकों में सर्दी के मौसम के आने का स्पष्ट तरीके से अहसास होने लगा है. इसके साथ ही एक विकराल समस्या भी मुंह बा कर खड़ी हो गई है. इसकी चपेट में आने से लाखों की तादाद में लोग प्रभावित होते हें. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा भुगतान करना पड़ता है. जी हां…आपने बिल्कुल ठीक समझा. बात दिल्ली के कुख्यात एयर पॉल्यूशन के बारे में हो रही है. मानसून के जाने और ठंड का मौसम आने के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों का दम घुटना शुरू हो गया है. दिल्ली का एयर क्चालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार सुबह को 300 को क्रॉस कर गया. स्वास्थ्य के लिहाज से यह स्थिति बेहद खराब है. इसके बाद दिल्ली की आतिशी मर्लेना की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. डीजल से चलने वाले जेनरेटर के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि, इसमें कुछ शर्तें लगाई गई हैं.
Tags: Delhi AQI, Delhi news, Delhi pollutionFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 19:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed