अरब सागर में डूबते ग्लोबल किंग जहाज से चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाला ध्रुव हेलीकॉप्टर से मिली मदद

Indian Coast Guard rescue operation: भारतीय तटरक्षक जवानों ने अरब सागर में डूबते एक व्यापारिक जहाज के चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया. इस जहाज का नाम एमटी ग्लोबल किंग-1 है. 

अरब सागर में डूबते ग्लोबल किंग जहाज से चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाला ध्रुव हेलीकॉप्टर से मिली मदद
नई दिल्ली. भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने अरब सागर में डूब रहे एक व्यापारिक जहाज एमटी ग्लोबल किंग-1 के चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है. जवानों ने चालक दल के सदस्यों के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया था जिसमें एएलएच ध्रुल हेलीकॉप्टर को लगाया गया था. तटरक्षक बल के जवानों ने बचाव ऑपरेशन पोरबंदर से शुरू किया. यहां से समुद्र में 93 नॉटिकल मील की दूरी पर जहाज डूब रहा था. बचाए गए दल में 20 भारतीय, एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई थे. जहाज में सवार चालक दल के सभी सदस्यों को पोरबंदर लाया गया. इनके लिए भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज और हेलीकॉप्टर भेजा था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arabian Sea, Indian Coast GuardFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 19:34 IST