एक बार फिर चुनाव का ऐलान अब 7 राज्यों की 13 सीटों पर इस दिन होगा मतदान

एक बार फिर चुनाव का ऐलान अब 7 राज्यों की 13 सीटों पर इस दिन होगा मतदान
अभी देश का आम आदमी से लेकर राजनेता तक लोकसभा चुनाव 2024 की खुमारी से बाहर आ भी नहीं पाया है कि निर्वाचन आयोग ने फिर से चुनावों का बिगुल बजा दिया है. चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की है. इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी. जिन राज्यों में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. क्यों हो रहे हैं उपचुनाव 10 जुलाई को बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. यहां बीमा भारती विधायक थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया. उन्हें लोकसभा चुनाव में भी हार का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर होगा मतदान पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मनिकतला विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. राणाघाट दक्षिण सीट से विधायक डॉ. मुकुट मणि अधिकारी के इस्तीफा देने के चलते यहां चुनाव हो रहा है. मुकुट मणि अधिकारी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने भी लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. बगडा सीट से भी विधायक विश्वजीत दास ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया था. रायगंज सीट का भी यही हाल है. यहां से कृष्ण कल्याणी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन ये सभी चुनाव हार गए. मनिकतला सीट से विधायक सदन पांडेय की मृत्यु हो जाने के कारण यहां चुनाव कराया जा रहा है. Tags: Bihar News, Loksabha Elections, Madhya Pradesh Assembly, West bengalFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed