मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों आई अस्थिरता के बाद बयानों के जरिये राजनीतिक दल अपनी ताकत दिखाने में जुटे हुए हैं. एक तरफ शिवसेना के बागी गुट के नेता भी दमखम भर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के पक्ष के नेता भी बयानों के जरिये दम दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई के लाला कॉलेज के सभागार में शनिवार को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने भाषण के जरिये अपना दमखम दिखाने की कोशिश की. इस दौरान आदित्य ठाकरे की कही गईं बातों में एकनाथ शिंदे गुट के लिए इशारों-इशारों में धमकी भी थी. कार्यक्रम में आदित्य ठाकरे के भाषण को सुनने के लिए भारी संख्या में शिव सैनिक एकत्र हुए.
आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘विधानसभा का रास्ता वर्ली और भायखला से होकर जाता है, ठीक है’. वहीं CNN-up24x7news.com द्वारा एक सवाल के जवाब में कि विद्रोही कह रहे थे कि वे लौटने में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, आदित्य ने इसे अपनी “स्क्रिप्ट” कहा. आदित्य ठाकरे ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि हमें उनकी स्क्रिप्ट पर जाना चाहिए. क्या आप उनकी स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं? महत्वपूर्ण बात यह है कि हर कोई सुरक्षित और एक साथ है और शिवसेना-एमवीए सरकार महाराष्ट्र में जीतने जा रही है’. आदित्य ने अपने भाषण की शुरुआत यह कहते हुए की कि बृहन्मुंबई नगर निगम पर सबकी निगाहें हैं. हमने विद्रोहियों को कब कम दिया? कल्याण और ठाणे के लोग कल मेरे पास आए, ”.
आदित्य ने दावा किया कि विद्रोहियों के साथ कोई अन्याय नहीं किया गया था. साथ ही यह भी जिक्र करना नहीं भूले कि उनका परिवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास ‘वर्षा’ से बाहर चला गया था. “हमें वर्षा की लालसा नहीं है, वर्षा के जाने पर हमें लोगों का प्यार मिला. यह हमारा अपना है जिसने हमें धोखा दिया, ”. शिवसेना ने बागी विधायकों की सीटों के लिए नए उम्मीदवारों को तैयार किया था. उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना इस बार और महिला विधायकों को देखना चाहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Aditya thackeray, Maharashtra, ShivsenaFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 08:58 IST