गाजियाबाद से उत्तराखंड गई लड़की पहाड़ों पर चढ़ी और हो गई गुम तलाश जारी

Uttarkashi News : उत्तरकाशी जिले में महिलाओं की डूबने की घटनाएं सामने आयी हैं. यहां यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली एक लड़की ट्रैकिंग के लिये पहुंची थी, लेकिन वह नदी में बह गई. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम एक महिला और एक किशोरी की भी तलाश कर रही है.

गाजियाबाद से उत्तराखंड गई लड़की पहाड़ों पर चढ़ी और हो गई गुम तलाश जारी
उत्तरकाशीः (रिपोर्टः बलबीर परमार) उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में लगातार लोगों की डूबने की घटनाऐं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 महिलाएं और एक किशोरी नदी के तेज बहाव में बह गयीं. इनमें से एक लड़की गाजियाबाद से ट्रैकिंग करने के लिए उत्तरकाशी पहुंची थी. तीनों के डूबने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और एनडीआरएफ के 20 जवान अब उनकी तलाश कर रहे हैं. पहली घटना हर्षिल से अवाना बुग्याल ट्रैक से सामने आई. यहां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर की एक महिला उत्तरकाशी ट्रैकिंग के लिए पहुंची थी. ट्रैकर अपने पांच साथियों और तीन गाइड के साथ गई थी. इसी दौरान वह पहाड़ों पर पहुंची, लेकिन ट्रैकर का नदी पार करते पैर फिसल गया. जिससे वह नदी में बह गई. उसके साथियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तलाशने की कोशिश की गई इसके बाद घटना की जानकारी एनडीआरएफ के जवानों की दी गई. उसकी तलाश की जा रही है. यह भी पढ़ेंः कमाई 33 लाख… खर्च कर डाले 1 करोड़ से ज्यादा, 4th क्लास कर्मचारी की ‘लग्जरी लाइफ’ से उठा पर्दा दूसरी घटना सोमवार को नाकुरी इलाके के में घटित हुई है. यहां एक महिला और एक किशोरी भागीरथी नदी में जल भरने पहुंची थीं. जल भरने के दौरान दोनों नदी में बह गईं. यह सब देख लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते वह पानी के आगोश में समा गईं. तुरंत पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम को घटना की जानकारी दी गई. जवान उन्हें नदी के किनारे तलाश कर रहे हैं. इसके साथ ही मोटर बोट के सहारे भी उनकी तलाश की जा रही है. चिन्यालीसौड़ झील में सर्च अभियान जारी है. उत्तरकाशी समेत प्रदेश भर में बारिश हो रही है. इसकी वजह नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही पहाड़ों के ढ़हने यानी लैंडस्लाइड की भी खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन लोगों से नदी नालों और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील कर रहा है. जिससे की लोग सुरक्षित रह सकें. Tags: Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarkashi NewsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 14:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed