सपने में दिखे भगवान श्री कृष्ण 13 साल की उम्र में छात्रा ने बनाई 1000 पेंटिंग
सपने में दिखे भगवान श्री कृष्ण 13 साल की उम्र में छात्रा ने बनाई 1000 पेंटिंग
Painting in Aligarh: अलीगढ़ के महावीरगंज निवासी 10वीं की छात्रा सौम्या अग्रवाल 13 साल की उम्र में 1000 हजार पेंटिंग बना चुकी हैं. छात्रा ने बताया कि एक बार उसे श्री कृष्ण भगवान सपने में आकर बोले की तुम पेंटिंग में बेहतरीन काम कर सकती हो. इसके बाद से वह लगातार पेंटिंग बना रही है.
वसीम अहमद /अलीगढ़: हर किसी में कोई ना कोई हुनर जरूर होता है. बस जरूरत होती है. उस प्रतिभा को तराशने की. कुछ इसी तरह का नजारा अलीगढ़ के महावीरगंज में देखने को मिला. जहां केवल 13 साल की सौम्या अग्रवाल की अद्भुत कला को देखकर हर कोई उसकी सराहना करता हुआ नजर आ रहा है.
बना चुकी है 1000 हजार पेंटिंग
बता दें कि 13 साल की सौम्या ने 1000 से ज्यादा बेहद सुंदर पेंटिंग बनाई है. जो लोगों को बेहद पसंद आती हैं. सौम्या अग्रवाल 8 साल की उम्र से ही पेंटिंग्स बना रही हैं. बताया जाता है कि 5 साल पहले एक रात सौम्या को भगवान श्री कृष्ण ने दर्शन दिए और सौम्या से कहा कि तुम्हारे अंदर प्रतिभा है. तुम मेरी तस्वीर बनाओ. तब से लेकर आज तक सौम्या जो सपने में देखती हैं. वहीं, अगले दिन उसको पेंटिंग में उतार देती हैं.
छात्रा ने लोकल 18 से बताया
लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए सौम्या अग्रवाल ने बताया कि वह 10th क्लास की छात्रा है. वह ड्राइंग्स, पेंटिंग बनाती हैं. उसकी उम्र अभी 13 साल है. छात्रा ने बताया कि उसे पेंटिंग बनाने का शौक पिछले 5 साल पहले लगा था. क्योंकि 5 साल पहले एक रात जब वह सो रही थी. तब उसके सपने में श्री कृष्ण भगवान जी आए. उन्होंने उससे कहा कि सौम्या तुम मेरी पेंटिंग बनाओ. तुम इस पेंटिंग की लाइन में बहुत आगे जाओगी.
सावित्रीबाई फुले अवार्ड से सम्मानित
तब से वह श्री कृष्ण भगवान जी की बहुत सारी पेंटिंग बना चुकी है. इसके अलावा भी वह बहुत सारी दूसरी पेंटिंग भी बनाई है. अब उसे पेंटिंग्स बनाना बहुत पसंद है. उसे सपने में जो दिखाई देता है. वह उसकी पेंटिंग्स बना देती है. वह अभी तक हजार से ज्यादा अच्छी-अच्छी पेंटिंग बना चुकी है. इन पेंटिंग्स के लिए उसे कई जगह से पुरस्कार भी मिले हैं. उसे पेंटिंग बनाने के लिए सावित्रीबाई फुले अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित
इसके अलावा लखनऊ से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवार्ड से भी उसे सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा भी उसे कई सारे पुरस्कार मिल चुके हैं. वह 40 से ज्यादा लोगों को अपनी पेंटिंग गिफ्ट भी की है. जिसमें आईपीएस, आईएएस और मेयर भी शामिल हैं. वह भविष्य में एक बहुत बड़ी आर्टिस्ट बनना चाहती हैं. उसके परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है, जो सभी लोग मुझे बहुत सहयोग करते हैं. वह पेंटिंग बनाते समय उन पेंटिंग्स में अपनी भावनाओं को भी डाल देती है, जिससे वह पेंटिंग और भी सुंदर लगती है.
सौम्या अग्रवाल के पिता प्रशांत कुमार ने बताया कि मैं पैशे से एक वकील हूं और मेरी 13 साल की बेटी है जिसका नाम सौम्या है. यह अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल से 10th कर रही है. आज से 5 साल पहले इसे एक सपने से मोटिवेशन मिला.उस सपने भगवान श्री कृष्णा आए और उन्होंने कहा कि तू मेरी तस्वीर बना. तब से यह पेंटिंग्स बनती है और मेरी बेटी सौम्या के हाथ से भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर बेहद खूबसूरत बनती हैं. इसके अलावा इसने दूसरे भगवानों की, देवताओं की भी पेंटिंग्स बनाई.और कई व्यक्तिगत लोगों की भी पेंटिंग्स बनाई. जो काफी अच्छी हैँ. मेरी बेटी सौम्या जो सपने में देखती है वही पेंटिंग्स बनती है. जिसे देखकर हम और दूसरे लोग भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं. मैं अपनी बेटी के लिए इसको भगवान का आशीर्वाद मानता हूं.
Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, Local18FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 18:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed