कश्‍मीर कैसे पहुंचा चीनी हैंड-ग्रेनेड आतंकियों के पास से बरामद सेना हैरान

China News Today: कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मारे गए दो आतंकियों के पास से चीन निर्मित हैंड-ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई. एनकाउंटर साइट से M4 राइफल, AK-47, ग्‍लॉक पिस्‍तौलें और पाकिस्‍तानी सामान भी बरामद हुए. यह खुलासा पाकिस्‍तान-चीन की खतरनाक साझेदारी की ओर इशारा करता है, जहां चीन से हथियार लेकर पाकिस्‍तान आतंकियों को घाटी में भेज रहा है. यह भारत को अस्थिर करने की सोची-समझी रणनीति का सबूत है.

कश्‍मीर कैसे पहुंचा चीनी हैंड-ग्रेनेड आतंकियों के पास से बरामद सेना हैरान