वैष्णो देवी के भक्तों के सीने में उतार दीं गोलियां तस्वीरें खून खौलाने वालीं

कश्मीर के रियासी में वैष्णो देवी की दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने हमला किया. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है. वहीं, दर्शन के लिए जा रहे जयपुर के एक पति-पत्नी की भी मौत हो गई.

वैष्णो देवी के भक्तों के सीने में उतार दीं गोलियां तस्वीरें खून खौलाने वालीं
नई दिल्ली. रविवार की शाम जहां नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले रहे थे, तभी पाकिस्तान की ने कश्मीर में अपने नापाक हरकत को अंजाम दिया. पुलिस वेश में आए उसके आतंकवादियों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही 53 श्रद्धालुओं से भरी बस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो कर गहरे खाई में गिर गई, इस हमले 9 लोगों की जान चली गई. आतंकी हमले की तस्वीरें देखकर किसी का भी खून खौल सकता है. इन्हें देख कर सकते हैं कि रियासी में क्या हुआ होगा? आतंकियों ने मां की गुफा की ओर जा रही बस पर लगातार गोलियां बरसानी शुरू कर दी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया. आतंकियों से दूर ले जाने की कोशिश में बस खाई में गिर गई. बस के खाई में गिरने के बाद भी कायरों ने गोलियाम बरसानी चालू रखी. जांच के लिए खाई में उतरते पुलिस और सेना के जवान इस आतंकी हमले में कुल 9 लोग मारे गए हैं. इस दुर्घटना में मरने वालों में एक 10 साल और एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है. अब इन मासूमों ने उन कायरों का क्या बिगाड़ा होगा? नहीं… माता के दर्शन करने जा रहे उन सभी लोगों की क्या गलती थी? क्या उन्होंने उनकों कभी नुकसान पहुंचाया था, कहां चली उनकी मानवता? इन तस्वीरों को देख आप भी सहम जाएंगे. लवारिस पेड़ पर पड़ा किसी भक्त का झोला. खाई में गिरी बस की जांच कर फॉरेंसिक अधिकारी. माता वैष्णो के दर्शन के लिए जा रहे, जयपुर के एक ही परिवार के चार लोगों की मृत्यु हो गई.जयपुर के राजेंद्र सैनी (42), उनकी पत्नी ममता सैनी (40), उनकी रिश्तेदार पूजा सैनी (30) और उनके 2 साल के बेटे टीटू की मौत हो गई. वहीं, पूजा का पति पवन (32) घायल है. Tags: Kashmir Terrorist, Vaishno DeviFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed