बलिया के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका फुटबॉल मुकाबले के लिए करें रजिस्ट्रेशन
बलिया के खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका फुटबॉल मुकाबले के लिए करें रजिस्ट्रेशन
प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 26 जून 2024 को क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर में किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म 14 जून को सुबह 10 बजे तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में जमा करना अनिवार्य है.
बलिया. अगर आप खिलाड़ी हैं, तो ये खबर आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने में कामयाब सिद्ध हो सकती है. जी हां, बलिया जिले के फुटबॉल खेलने वाले युवाओं के लिए बेहद शानदार मौका है. प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक/बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें बलिया के खिलाड़ियों को भी मौका मिलने जा रहा है. जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने लोकल 18 को बताया कि प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक/बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जिसका फॉर्म वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में मिल रहा है. किसी भी दिन आकर अभ्यर्थी फॉर्म ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 26 जून 2024 को क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर में किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर फॉर्म 14 जून को सुबह 10 बजे तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में जमा करना अनिवार्य है.
प्रतिभाग करने के लिए जरूरी कागजात
उक्त चयन/ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले जूनियर बालक फुटबॉल खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2009 से 31.12.2010 और जूनियर बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी 2008 से 31.12.2010 के मध्य ही होनी चाहिए. खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाईस्कूल सर्टिफिकेट/नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण-पत्र) के साथ छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या से प्रमाणित कर साथ में लाना अनिवार्य है. जीतने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट मिलता है, जो एंट्रेंस एग्जाम और प्रवेश परीक्षा इत्यादि में काफी महत्वपूर्ण (छूट आदि में उपयोगी) होता है. खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए बलिया जिले के एसपी ऑफिस के ठीक बगल में स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम जिला खेल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Ballia news, Football news, Football Tournament, Local18FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed