छात्रों का बनेगा एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं
छात्रों का बनेगा एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं
Kanpur University: कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय और उनसे संबद्ध कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट तैयार होगा. इससे यहां के विद्यार्थी देशभर के किसी भी विवि में आसानी से प्रवेश ले सकेंगे. इससत्र से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी.
अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यालय के छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब वह किसी कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो अपनी पढ़ाई के दौरान वह कॉलेज बदल सकते हैं. इस दौरान देश भर के किसी भी कॉलेज में इस सत्र में दाखिला ले सकेंगे. यह सुविधा एबीसी के तहत दी जा रही है. जानिए क्या है यह एबीसी और कैसे इसका फायदा विद्यार्थियों को मिलेगा.
यह है एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट
कानपुर विश्वविद्यालय इस सत्र से छात्रों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की सुविधा देने जा रहा है, जिसके तहत छात्र-छात्राओं का एक एकेडमिक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा, जो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक क्लिक पर छात्र का पूरा डाटा जान सकेगा. ऐसे में दूसरे कॉलेजों और दूसरे देश के कॉलेजों को यहां के स्टूडेंट को दाखिला लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इससे उनके पास विद्यार्थियों का पूरा ब्यौरा और पुराने क्रेडिट स्कोर भी सामने आ जाएंगे.
देशभर के विश्वविद्यालय में मिलेगा दाखिला
एबीसी के तहत न सिर्फ विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के दौरान कॉलेज बदलने की सुविधा होगी, बल्कि जब वह किसी अन्य कॉलेज में दूसरी पढ़ाई करने जाते हैं या फिर विदेश में वह पढ़ाई करने जाते हैं तो यह अकाउंट बैंक का क्रेडिट उनके लिए वीजा की तरीका काम करेगा. इसमें उनका पूरा एकेडमिक डिटेल एक क्लिक पर सामने आ जाएगा.
कानपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर अनिल यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के साथ इस व्यवस्था को लागू करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद कानपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र से एबीसी लागू किया गया है. इससे छात्राओं को बहुत फायदे मिलेंगे. इससे उनका एक एकेडमिक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा, जो देश और दुनिया में हर जगह एक्सेसिबल होगा. इसके साथ ही एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी भी बनाई जाएगी. इस आईडी से शासन से लेकर ऑनलाइन पोर्टल पर साथ का पूरा डाटा प्रदर्शित होगा. विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से यह आईडी दी जाएगी.
Tags: Kanpur city news, Kanpur latest news, Kanpur news, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 09:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed