PFI की ₹67 करोड़ संपत्ति जब्त खाड़ी देशों से आता था जिहादी फंड
ED Attack PFI Property: ईडी ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की 67.03 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कीं. एजेंसी के अनुसार यह फंडिंग गल्फ देशों से हवाला और चंदे के जरिए आई थी. पैसा देश में आतंकी और हिंसक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हुआ. अब तक 129 करोड़ की संपत्तियां अटैच और 28 नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है.