क्रिसमसऔर न्यू ईयरः 3-4 लाख सैलानियों के लिए क्या है शिमला की तैयारी
Shimla News: शिमला शहर में आज से 2 जनवरी तक लागू रहेगा विशेष प्लान, शिमला शहर को 5 सेक्टर्स में बांटा गया, शिमला बोली-पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहेगा, नियमों की परिधि में मनाएं जश्न, उल्लंघना पर होगी कार्रवाई, यातायात व्यवस्ता सुचारू रखना बड़ी चुनौती, सैलानियों को सभी सुविधाएं देने का भी दावा. क्रिसमस और न्यू ईयर शिमला में लगता है सैलानियों का तांत.