होली है! फागुन की मस्ती रंगों का उमंग पूरा देश मना रहा जश्न

Holi 2025 Celebration LIVE: होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लोग रंग और गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं, मिठाइयां खा रहे हैं और ढोल पर थिरक रहे हैं. होली का यह पर्व मुस्लिमों के लिए भी पवित्र जुम्मे के दिन पड़ा है. ऐसे में कई मस्जिदों में आज होने वाली खास नमाज का वक्त बदल दिया गया है.

होली है! फागुन की मस्ती रंगों का उमंग पूरा देश मना रहा जश्न