UTET में कितने नंबरों पर होंगे पास रिजल्ट से पहले जानें शिक्षक भर्ती परीक्षा

UTET 2024 Answer Key: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूटीईटी 2024 आंसर की जारी कर दी है. उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए युवा ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर अपनी आंसर की और सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. यूटीईटी उत्तर कुंजी 2024 से रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं.

UTET में कितने नंबरों पर होंगे पास रिजल्ट से पहले जानें शिक्षक भर्ती परीक्षा
नई दिल्ली (UTET 2024 Answer Key). उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 अक्टूबर 2024 को यूटीईटी परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की रिलीज कर दी है. यूटीईटी 2024 परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर आंसर की चेक कर सकते हैं. यूटीईटी 2024 सरकारी रिजल्ट (UTET 2024 Result) से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी इसी वेबसाइट पर देखते रहने की सलाह दी जाती है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने UTET 2024 पेपर 1, 2 के प्रश्नपत्रों के सभी चार सेट्स की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है (UBSE UTET 2024). यूबीएसई यूटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करने और फाइनल आंसर की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. इसमें कोई भी डाउट होने की स्थिति में आप यूटीईटी 2024 एडमिट कार्ड साथ रख सकते हैं. इससे डिटेल्स एंटर करते समय कोई गलती नहीं होगी. ऑब्जेक्शन विंडो पर दर्ज करवाएं आपत्ति UBSE ने UTET उत्तर कुंजी 2024 पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी एक्टिव कर दी है. जो उम्मीदवार UTET 2024 उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, वे ukutet.com पर विजिट करके आपत्ति उठा सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार प्रति फॉर्म सिर्फ 1 प्रश्न या उत्तर प्रस्तुत कर सकते हैं. कई प्रश्नों और उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए एक अलग फॉर्म भरना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपत्ति की समीक्षा नहीं की जाएगी. यह भी पढ़ें- क्या आज आएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट? सिर्फ यहां देखिए लेटेस्ट अपडेट UTET 2024 Cut Off: यूटीईटी 2024 में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? यूटीईटी 2024 परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए न्यूनतम मार्क्स तय किए गए हैं. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 60% कुल अंक या 150 में से 90 अंक हासिल करने होंगे. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) सहित आरक्षित श्रेणियों के सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 55% कुल अंक या 150 में से 82 अंक हासिल करने होंगे. यह भी पढ़ें- NTA ने बदल दिए JEE मेन परीक्षा के नियम, अब समान अंक आने पर क्या होगा Tags: Sarkari Result, Teacher Eligibility Test, Teacher job, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed