चौथे दौर की पूछताछ के लिए ED के समक्ष पेश हुए राहुल गांधी जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह

पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार 3 दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे.

चौथे दौर की पूछताछ के लिए ED के समक्ष पेश हुए राहुल गांधी जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले सप्ताह लगातार 3 दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए. जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है. राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सोमवार सुबह 11:05 बजे मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे. पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार 3 दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, जिस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे. उन्हें गत शुक्रवार को फिर से जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था. #WATCH | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at the Enforcement Directorate (ED) office, for questioning in the National Herald case. Today is the fourth day of his questioning by the agency. pic.twitter.com/4XHeiqf8Sr — ANI (@ANI) June 20, 2022 ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और 20 जून को पेश होने के लिए कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा नीत केंद्र सरकार की विपक्षी नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति करार दिया है. कांग्रेसी नेता इसके खिलाफ राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर सत्याग्रह कर रहे हैं. पिछले सप्ताह भी तीनों दिन राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतरे थे. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रही कांग्रेस पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है, देश में कोई महारानी विक्टोरिया या राजकुमार नहीं है कि उनकी जांच नहीं होगी. कानून सभी के लिए समान है. भ्रष्टाचार के लिए सभी की जांच की जा रही है. जनता नेशनल हेराल्ड घोटाले में एक परिवार की संलिप्तता और देश के धन के दुरुपयोग के बारे में जानती है. राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि ईडी प्रवर्तन निदेशालय है, ‘एंटाइटेलमेंट डिमांड’ नहीं. कांग्रेस की मांग है कि हम प्रथम परिवार से हैं और हमारी जांच कैसे की जा रही है…सुप्रीम कोर्ट ने उनसे यह भी कहा कि उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Directorate of Enforcement, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 12:23 IST