Heart Blockage: ये 5 लक्षण बताते हैं कि आपका हार्ट सही से काम नहीं कर रहा
जब खून की नलियों में चर्बी और कोलेस्ट्रॉल जैसे पदार्थ जमा हो जाते हैं, तब दिल को खून की आपूर्ति रुक जाती है. यही हार्ट अटैक या अचानक दिल रुकने का कारण बनता है. इन लक्षणों को जितनी जल्दी पहचाना जाए, खतरे से उतनी जल्दी बचा जा सकता है. पर कैसे, यहां जान लीजिए.
