‘इंडिया हेल्थ 2024’ एक्सपो: टेलीमेडिसिन मार्केट 54 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा ‘इंडिया हेल्थ 2024’ एक्सपो के पहले संस्करण की शुरुआत राजधानी दिल्‍ली में आज हुई. इसका उद्देश्‍य नई दिल्ली को हेल्थकेयर उद्योग के एक्‍सटेंशन हब के रूप में स्थापित करना है.

‘इंडिया हेल्थ 2024’ एक्सपो: टेलीमेडिसिन मार्केट 54 बिलियन डॉलर तक पहुंचेगा
नई दिल्‍ली. द्वारका स्थिति यशोभूमि में ‘इंडिया हेल्थ 2024’ एक्सपो के पहले संस्करण की शुरुआत गुरुवार को हुई. 15 जून तक चलने वाले इस प्रदर्शनी का आयोजन स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा किया जा रहा है. इसमें बायोमेडिकल इंजीनियर, पैथोलोजिस्ट, रेडियोलोजिस्ट, हॉस्पिटल कन्सलटेन्ट, मेडिकल डिवाइस वितरक, चिकित्सक, प्रोक्यरोमेन्ट मैनेजर, आर एंड डी पेशेवर एवं अन्य प्रतिनिधि शामिल हैं. अरब हेल्थ प्रदर्शनी से प्रेरित इंडिया हेल्थ का उद्देश्य हेल्थकेयर के आधुनिकीकरण के लिए विश्वस्तरीय मंच उपलब्ध कराना तथा लर्निंग, नेटवर्किंग के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देना है. इस उद्घाटन के मौके पर हंगरी के नई दिल्ली में राजदूत इस्तवन सजाबो, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया के महानिदेशक डॉ. गिरधर ज्ञानी, मैनेजिंग डायरेक्टर इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया योगेश मुद्रास मौजूद रहे. योगेश मुद्रास ने बताया कि यहां पर डिजिटल हेल्थ तकनीक जैसे टेलीहेल्थ, वियरेबल्स, एआई डायग्नॉस्टिक, हेल्थकेयर उद्योग में बढ़ते प्रभाव को भी फोकस किया गया है. उन्होंने दावा किया कि इंडिया हेल्थ एक्स्पो 2024 हेल्थकेयर के क्षेत्र में इनोवेशन्स एवं उत्कृष्टता के भविष्य का सफल प्रदर्शन कर रहा है और नई दिल्ली को हेल्थकेयर उद्योग के एक्‍सटेंशन हब के रूप में स्थापित करेगा. एक अनुमान के मुताबिक 2025 तक टेलीमेडिसिन 5.4 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा और एआई भी 2024 तक 45 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रहा है. Tags: HealthFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 19:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed