वो नौ मोर्चे जिस पर चिराग पासवान अड़े लड़े और जेडीयू के सामने खड़े हो गए!
वो नौ मोर्चे जिस पर चिराग पासवान अड़े लड़े और जेडीयू के सामने खड़े हो गए!
Bihar Chunav 2025 : एनडीए में लोजपा (रामविलास) और जदयू के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर विवाद सुलझता हुआ नजर आ रहा है. सभव है कि आज सीटों की हिस्सेदारी की घोषणा भी कर दी जाए. लेकिन विवाद की जड़ महज सीटों की संख्या नहीं, बल्कि उन खास सीटों पर है जिनपर पिछली बार जदयू की जीत हुई थी या वह मजबूत स्थिति रही थी. आइए जानते हैं वो कौन सी 9 सीटें हैं जिसको लेकर चिराग अड़ गए और लड़ गए.