चली गई 121 की जान फिर भी नहीं आ रहा ज्ञान बाबा के घर के सामने टेक रहे मत्था
चली गई 121 की जान फिर भी नहीं आ रहा ज्ञान बाबा के घर के सामने टेक रहे मत्था
Hathras Satsang Stampede: आगरा में भोले बाबा उर्फ सूरज पाल का एक घर है, जो लंबे समय से बंद है. वहां बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं पहुंचीं और घर के सामने मत्था टेकने लगीं. वहीं घर के पास मौजूद एक लड़के ने कहा कि हजारों लोग रोज आते हैं.
हाइलाइट्स हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो चुकी है. बाबा भोले के भक्त आगरा में उसके घर के सामने टेक रहे हैं मत्था.
आगराः भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के प्रति उसके भक्तों की दीवानगी हाथरस के हादसे के बाद भी कम नहीं हो रही है. सूरज पाल का उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घर और आश्रम बने हुए हैं. ऐसे में उसकी गैरमौजूदगी में भी उसके भक्त लोग वहां पहुंचकर माथा टेकते हैं. हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में मंगलवार को सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. लेकिन बाबा के भक्तों की भक्ति उसके प्रति तनिक भी डगमगाती हुई नजर नहीं आ रही है. क्योंकि उसके भक्त उसके घर के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं.
आगरा में भोले बाबा उर्फ सूरज पाल का एक घर है, जो लंबे समय से बंद है. वहां बुधवार की सुबह कुछ महिलाएं पहुंचीं और घर के सामने मत्था टेकने लगीं. वहीं घर के पास मौजूद एक लड़के ने कहा कि हजारों लोग रोज आते हैं. वहीं एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि बाबा में आस्था और श्रद्धा है. इसलिए पब्लिक रोज 4 बजे से आती है, घर बंद है फिर भी लोग बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं. बता दें कि लोगों की ऐसी किसी के प्रति अंधभक्ति सवाल उठाने पर मजबूर करती है. क्योंकि जिस बाबा के सत्संग में 121 लोगों की जान चली गई, वो अपने भक्तों का हाल जानने अस्पताल नहीं पहुंचा बल्कि भागा-भागा फिर रहा है.
भोले बाबा उर्फ सूरज पाल अपनी पत्नि के साथ बैठकर सत्संग करता है. भोले बाबा जेल भी जा चुका है. उसका कोई बच्चा नहीं है. भोले बाबा कुल तीन भाई है. यूपी पुलिस भोले बाबा को पकड़ने के लिए 8 जगहों पर दबिश दे रही है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें असुविधा की बात कही है. साथ ही यह भी कहा है कि बाबा के सेवादार लोगों के जूते-चप्पल को खेतों में छिपा रहे थे. बाबा घटना के बाद से फरार है. पुलिस उसके आश्रमों में जगह-जगह दबिश दे रही है.
Tags: Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 10:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed