गांव वालों के 2 करोड़ रुपए लेकर भाग गए बैंक मैनेजर और कैशियर! अब अफसर खंगाल रहे खाता

Tehri News: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ग्रामीण खाताधारकों के 2 करोड़ रुपए का गबन. बैंक मैनेजर और कैशियर के ऊपर बचत खाता और फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि का गबन करने का लगा आरोप. बैंक के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक ने आरोपी मैनेजर और कैशियर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर. पुलिस ने शुरू की मामले की जांच.

गांव वालों के 2 करोड़ रुपए लेकर भाग गए बैंक मैनेजर और कैशियर! अब अफसर खंगाल रहे खाता
टिहरी. जिले के जाखणीधार ब्लाक में स्थित मदन नेगी यूनियन बैंक की शाखा में करीब दो करोड़ के गबन का मामला सामने आया है. गबन का आरोप बैंक के मैनेजर और कैशियर पर लगा है. दोनों फरार चल रहे हैं. इधर, बैंक में जमा पैसा डूबने की खबर फैलते ही खाता धारकों की भीड़ लग गई है. ग्रामीण अपनी मेहनत की कमाई के लिए बैंक के चक्कर काट रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मदन नेगी यूनियन बैंक के आरोपी मैनेजर का नाम राहुल शर्मा बताया जा रहा है. वहीं कैशियर का नाम सोमेश डोभाल है. दोनों की मिलीभगत से करीब दो करोड़ के गबन का मामला सामने आया है. इन दोनों के खिलाफ पुलिस क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक संजय उपाध्याय ने तहरीर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि यूनियन बैंक में फिक्स डिपॉजिट और सेविंग एकाउंट में पैसे जमा किए थे. लेकिन जब बैंक शाखा में पता किया गया तो पैसे गायब थे. बैंक में अपने जमा पैसों की जानकारी लेने पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि कैशियर ने उनसे फर्जी साइन और अंगूठा लगवाकर पैसे निकाल लिए. इसके बाद से ग्रामीण परेशान हैं और बैंक के चक्कर काट रहे हैं, ग्रामीणों का कहना है कि मेहनत मजदूरी कर उन्होंने थोड़े-थोड़े पैसे बैंक में जमा किए थे. इन पैसों के गायब होने से परेशान हैं. बता दें कि टिहरी में वित्तीय संस्थानों में गबन और हेराफेरी के ऐसे ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों से सामने आ रहे हैं. वहीं इस मामले में यूनियन बैंक के क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक और जांच अधिकारी संजय उपाध्याय का कहना है कि बैंक मैनेजर और कैशियर के खिलाफ एफआईआर करा दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. बैंक भी अपने स्तर से जांच करा रहा है. अभी तक करीब दो करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है और ये बढ़ सकता है. खातों और अन्य दस्तावेजों की जांच जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bank fraud, Tehri newsFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 13:14 IST