वायुसेना चीफ की नाराजगी के बाद HAL ने दी गुड न्यूज कब होगी तेजस की डिलीवरी
HAL के CMD ने तेजस मार्क 1A की डिलीवरी पर स्थिति स्पष्ट की. बताया गया कि भारत को अमेरिका से मार्च में पहला इंजन मिल जाएगा. 2026 में LCA Mk-2 तैयार होगा. साथ ही यह भी बताया गया कि साल 2031 तक में 83 तेजस मार्क 1A वायुसेना के लिए उड़ान भर रहे होंगे. 2021 में 83 तेजस का ऑर्डर दिया गया था.
![वायुसेना चीफ की नाराजगी के बाद HAL ने दी गुड न्यूज कब होगी तेजस की डिलीवरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Tejas-row-2025-02-bebd06c7ae5d8d0718a1ac29347c3c90-3x2.jpg)