सिर्फ 16 फॉलोअर्स वाइफ धड़ाधड़ बनाती रही रील पति ने रिश्‍ते कर दिए तार-तार

पत्‍नी-पत्‍नी के बीच अक्‍सर झगड़ा होता था. पत्‍नी की रील बनाने की आदत से पत्‍नी तंग आ गया था. दोनों के बीच बीती रात जमकर झगड़ा हुआ था. कर्नाटक की उडुप्‍पी जिले की पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्‍ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सिर्फ 16 फॉलोअर्स वाइफ धड़ाधड़ बनाती रही रील पति ने रिश्‍ते कर दिए तार-तार
हाइलाइट्स वाइफ को रील बनाने का शौक था हजबैंड को वाइफ की आदत पसंद नहीं थी. दोनों में झगड़ा हुआ और बड़ी वारदात हो गई. नई दिल्‍ली. आज के दौर में युवा हों या बच्‍चे, बड़े हों या बुजुर्ग हर कोई इंस्‍टाग्राम रील्‍स देखने और बनाने का शौकीन है. पिछले तीन-चार सालों में रील्‍स को लेकर लोगों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है. कर्नाटक के शहर उडुप्‍पी में रहने वाली एक महिला को भी रील बनाने का काफी शौक था. हालांकि उसके पास महज 16 ही फॉलोअर्स थे लेकिन इसके बावजूद वो बिना रुके सुबह-शाम, दिन-रात खाली वक्‍त में रील बनाती रही. इस बात से नाराज पति ने गुस्‍से में पत्‍नी का ही मर्डर कर दिया. अब पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्‍ट कर लियाा है. मरने वाली महिला की पहचा जयश्री के रूप में हुई है. उसके हजबैंड का नाम किरन उपाध्‍याय है. जांच के दौरान पता चला कि महिला सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा एक्टिव थी. रील बनाने का उसका शौक शुरुआती दौर में पति को ज्‍यादा बुरा नहीं लगता था. जिस तरह सुबह-शाम, दिर रात पत्‍नी रील बनाने के चक्‍कर में लगी रहती थी, उसे लेकर दोनों में धीरे-धीरे झगड़े बढ़ने लगे. गुरुवार रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. पुलिस के मुताबिक झगड़ा बढ़ने के बाद पति ने पत्‍नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. यह भी पढ़ें:- ‘चंडीगढ़ का नामी स्‍कूल, 12वीं की छात्रा और’ सामने आया बस ड्राइवर का खौफनाक सच, लाडो की हिम्‍मत से हुआ पस्‍त छत से गिरने का बनाया बहाना पुलिस के मुताबिक शुरुआत में मामले को दबाने के कारण पति अपनी घायल पत्नी को उडुप्‍पी में स्थित ब्रह्मवार के एक निजी अस्पताल में ले गया. उसने बताया कि घर की छत से गिरकर पत्‍नी घायल हो गई है. बाद में उसे आगे के इलाज के लिए उडुपी के अज्जाराकाडु सरकारी अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि इस दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि जांच के दौरान उसकी पोल खुल गया. Tags: Crime News, Husband Wife Dispute, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 21:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed