Nainital News : जनता और पुलिस के बीच की दूरी होगी कम कुमाऊं में बनेंगी 21 चौकियां और 2 थाने

Uttarakhand Police: कुमाऊं के चार जिलों में 21 पुलिस चौकियां और दो थाने बनाने का प्‍लान तैयार किया गया है. इससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होगी. कुमाऊं के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने शासन को पीएचक्यू (PHQ) के जरिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है.

Nainital News : जनता और पुलिस के बीच की दूरी होगी कम कुमाऊं में बनेंगी 21 चौकियां और 2 थाने
हाइलाइट्सकुमाऊं के चार जिलों में 21 पुलिस चौकियां और दो थाने बनाने का प्‍लान तैयार किया गया है.इस समय कुमाऊं में करीब 70 थाने और 150 के करीब पुलिस चौकियां हैं. हिमांशू जोशी नैनीताल. जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने के लिए अब कुमाऊं के चार जिलों में 21 पुलिस चौकियां बनेंगी. इसके साथ ही दो थाने भी बनाए जाएंगे. इसके लिए कुमाऊं के डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने शासन को पीएचक्यू (PHQ) के जरिए प्रस्ताव बनाकर भेजा है. जैसे ही इस प्रस्ताव में मुहर लगती है, वैसे ही इन चौकियों को किराए के भवन में संचालित कर दिया जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे इनके भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा. वर्तमान में कुमाऊं में करीब 70 थाने और 150 के करीब पुलिस चौकियां हैं. कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और अन्य जिलों के दूर दराज के गांव के लोगों किसी भी समस्या को लेकर शिकायत दर्ज कराने के लिए कई किलोमीटर पैदल चल कर आना पड़ता है. इन गांव में इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने की वजह से भी यह लोग पुलिस तक समय रहते नहीं पहुंच पाते. जबकि थाना या फिर पुलिस चौकी दूर होने की वजह से अपराधी पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही फरार हो जाते हैं. इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों की तरफ से भी लंबे समय से थाना और चौकी खोलने की मांग की जा रही थी. इन सभी दिक्कतों को देखते हुए कुमाऊं में चौकियां और थाने बनवाने का प्रस्ताव रखा गया है. यहां होगा चौकियों का निर्माण चंपावत जिले के बारकोट और कारब, नैनीताल जिले के ओखलकांडा, बिंदुखत्ता, गोलापार, हल्दुचौड़, धनाचूली, अल्मोड़ा के मरचूला, सेराघाट, भौनखाल, बाड़ेछीना, मजखाली, जालसी, पनुवानौला, बिंता, कठपतिया, बमस्यू, देघाट, स्याल्दे और पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली, पांखू में चौकियों का निर्माण होगा. हर एक चौकी में चार सिपाही और एक दारोगा तैनात होंगे. डीआईजी ने बताया कि थानों और चौकियों के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर सकारात्मक प्रक्रिया देखने को मिलेगी. इससे लोगों को लाभ होने की उम्मीद है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Uttarakhand PoliceFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 13:13 IST