पिथौरागढ़ के ट्यूलिप गार्डन का भविष्य अधर में फूल के साथ योजना भी मुरझाई जानें क्यों
पिथौरागढ़ के ट्यूलिप गार्डन का भविष्य अधर में फूल के साथ योजना भी मुरझाई जानें क्यों
Tulip Garden in Pithoragarh: पिथौरागढ़ का वातावरण ट्यूलिप के लिए कश्मीर से उपयुक्त माना जाता है, जिसको देखते हुए उम्मीद थी कि ट्यूलिप गार्डन से यहां के पर्यटन के रूप में नई पहचान मिलेगी. जानें अब क्या है हकीकत...
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में ’13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन’ योजना के तहत चंडाक और मढ़ क्षेत्र में बनने वाला ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden in Pithoragarh) फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है. त्रिवेंद्र रावत सरकार में पिथौरागढ़ जिले में टूरिस्ट डेस्टिनेशन तैयार करने को लेकर चंडाक के मोस्टमानू में ट्यूलिप गार्डन तैयार करने की मंजूरी मिली थी, जिसके तहत 25 लाख रुपये के ट्यूलिप के बल्ब भी इस जगह लगाए गए, लेकिन कुछ समय बाद ट्यूलिप के फूल मुरझाने के साथ ही यह योजना भी मुरझा गई. वहीं, इसको लेकर जिले में राजनीति का माहौल गर्म हो गया है. कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह लुंठी ने इस योजना को पर्यटन के नाम पर जनता के धन की लूट बताया है.
पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के मकसद से जिले में ट्यूलिप गार्डन की नींव रखी गई थी. इस गार्डन का लक्ष्य था कि हर वर्ष ट्यूलिप के बल्ब उत्पादन कर आय अर्जित की जाएगी, जिससे पिथौरागढ़ जिले को एक नई पहचान मिलेगी, जिसकी जिम्मेदारी वन विभाग और पर्यटन विभाग को दी गई थी.फिलहाल इन दोनों विभागों को नहीं पता कि 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत ट्यूलिप गार्डन का भविष्य क्या होगा.
मुख्य विकास अधिकारी ने कही ये बात
पिथौरागढ़ जिले की मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने ट्यूलिप गार्डन के लिए लगभग दो करोड़ की डीपीआर बनने और 86 लाख रुपये की किश्त जारी होने की जानकारी दी है. साथ ही News 18 Local की खबर का संज्ञान लेते हुए इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने की बात भी कही है.
पिथौरागढ़ का वातावरण ट्यूलिप के लिए कश्मीर से उपयुक्त माना जाता है, जिसको देखते हुए उम्मीद थी कि इस ट्यूलिप गार्डन से पिथौरागढ़ मुख्यालय को भी पर्यटन के रूप में नई पहचान मिलेगी, लेकिन लाखों खर्च होने के बाद भी पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन का कोई अता-पता नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh hindi news, Uttarakhand Forest DepartmentFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 15:37 IST