कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में नाव डूबने से 18 मछुआरे लापता तलाशी अभियान जारी

Kolkata: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके के आसपास बंगाल की खाड़ी में नाव के डूबने से 18 मछुआरे लापता हो गए. घटना के बाद तट रक्षक बल और स्थानीय प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया. तलाशी के लिए स्थानीय मछुआरों को भी मदद के लिए लगाया गया है. फिलहाल किसी भी लापता मछुआरे का पता नहीं चला है.

कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में नाव डूबने से 18 मछुआरे लापता तलाशी अभियान जारी
कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में नाव के डूबने से शुक्रवार को करीब 18 मछुआरे लापता हो गए. इंडिया टुडे रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप इलाके के आसपास हुई. इसके बाद तट रक्षक बल और स्थानीय प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया. तलाशी के लिए स्थानीय मछुआरों को भी मदद के लिए लगाया गया है. फिलहाल किसी भी लापता मछुआरे का पता नहीं चला है जबकि सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि ये लापता मछुआरे सुंदरबन इलाके के रहने वाले हैं और बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़ने के लिए गए थे. लेकिन केंडो द्वीप के पास मछली पकड़ने के दौरान नाव समुद्र में किसी अज्ञात वस्तु से टकराकर डूब गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 22:16 IST