पाक जितने वॉरशिप दुनिया भर से जुटा ना सका उससे दोगुने से भारत ने अभ्यास किया

TROPEX- 2025: इंडियन ओशन रीजन में चीन के बढ़ते दखल और छोटे देशों पर कर्ज़ के जरिये वो जमीन हड़पने की प्लान पर काम कर रहा है. हिंद महासागर क्षेत्र में भी उसकी मौजदगी बढ़ी है. पाकिस्तान की नौसेना को आकार चीन ही दे रहा है. समंदर का इस्तेमाल कर यह दोनों देश बपारत के खिलाफ साजिश रच सकते है. खास तौर पर भारतीय द्वीपों पर भी उसकी नज़र टेढ़ी हो सकती है लेहाजा एसे किसी भी स्थिति से निपटने के लिये भारतीय ने अपने को पूरी तरह से तैयार किया हुआ है. सेना एंफीबियस ऑसॉल्ट ऑप्रेशन और हाई सी में नेवल ऑपरेशन को समय समय पर अंजाम दिया जाता है. ताकी नई तकनीक के साथ नई चुनौतियों का समना करने की आदत बनी रहे.

पाक जितने वॉरशिप दुनिया भर से जुटा ना सका उससे दोगुने से भारत ने अभ्यास किया