कुरियर है 5 लोगों ने खटखटाया गेट बुजुर्ग ने जैसे ही खोला दरवाजा फिर

दिल्ली के रोहिणी में रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर से पर लूट. कुरियर एजेंट बनकर आए 5 लोगों ने 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति लूटी. पुलिस जांच में जुटी है. उनका कहना है कि किसी अंदर के व्यक्ति का इस लूट में हाथ है.

कुरियर है 5 लोगों ने खटखटाया गेट बुजुर्ग ने जैसे ही खोला दरवाजा फिर
नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की घटना की खबर सामने आई. यह लूट किसी आम नागरिक से नहीं हुआ है बल्कि रिटायर वैज्ञानिक और उनकी पत्नी के साथ घटी है. दिन के करीब 12 बजे 5 लोग दंपत्ति के घर कूरियर एजेंट बनकर पहुंचे और बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और करीब 4 करोड़ रुपये नकद और सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह मामला दोपहर करीब 12.45 बजे की है. हालांकि, जब हम जांच के लिए दंपत्ति के घर पहुंचे तो घर के गेट पर लगा सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. लूटेरों ने दंपत्ति से बेटे के पैसें के बारे में पूछताछ की. इससे साफ पता चलता है कि किसी ने इसके बारे में उनको खबर दी थी. लूटेरों ने उनको न केवल घमकाया बल्कि थप्पड़ भी मारे. एक लूटेरा चाकू लेकर उनको शांत बैठे रहने की घमकी दी. पूरा मामला समझते हैं दरअसल, शुक्रवार को 81 साल के बुजर्ग रिटायर्ड वैज्ञानिक अपने घर पर पत्नी संग थे. उनको गेट पर किसी प्रकार की हरकत सुनाई दी. जब वहां पहुंचे दो गेट पर 5 लोग खड़े थे. उन्होंने खुद को कुरियर एजेंट बताया. बोले कि आपका कुरियर आया है, गेट खोलकर देख लो. जैसे ही उन्होंने गेट खोला तो लूटेरों ने धक्का देकर जबरन उनके घर में घुस गए. उनमें से एक ने बुजुर्ग के मुंह पर अपना मुंह रख दिया जबकि दूसरे ने कथित तौर पर उन्हें पिस्तौल दिखाई. मदद के लिए चिल्लाने पर उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी. वहीं, तीसरे ने पत्नी को भी बंधक बना लिया और दोनों के मुंह में कपड़े ठूंस दिए. बेटे का पैसा कहां है सबसे पहले लूटेरों ने दंपत्ति से पूछा कि बेटे का पैसा कहां रखा है? उनके बताए जगह से उन्होंने पैसे चुराए साथ ही लुटेरों ने घर में जमकर लूटपाट मचाई. दंपत्ति ने बताया कि चोरों ने 4 करोड़ रुपए की नगदी और सोने के गहने चुरा लिए. दंपति ने बताया कि लूटेरों ने उनके बेटे के नगदी भी चुरा ली. वह कुछ दिनों के लिए उनके यहां रह रहा था. लूटेरों ने की चलाकी पुलिस के सामने लुटेरों की चालाकी भी सामने आई. दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि घर से भागने से पहले लुटेरे ने उनके फोन को घर में कहीं छुपा दिया और अंदर से बंद कर दिया. उनके भागने के बाद पत्नी ने किसी तरह अपने हाथ खोले और फिर अपने पति के बंधे हाथ को भी खोला. उन्होंने तुरंत बेटे को फोन करके बुलाया इसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया. अंदर के व्यक्ति का हाथ? पुलिस ने बताया कि हर एंगल से जांच हो रही है. सभी जानने वाले से पूछताछ हो रही है. पुलिस ने बताया कि घरेलू सहायक जब दोपहर काम करके निकला तो मेन गेट खुला रह गया था. कहीं उसका हाथ तो नहीं है, ये भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस लूट में किसी अंदर के व्यक्ति का हाथ हो सकता है. हाल फिलहाल में उनके घर में आए सभी गेस्ट और परिचित से पूछताछ की जा रही है. दंपति ने बताया कि यह पैसे उन्होंने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बचाए थे. Tags: Delhi news, Jewelers lootedFIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 10:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed