राजस्थान घूमने आया ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट उच्चकों ने गड़ा दी खास चीज पर नजर
राजस्थान घूमने आया ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट उच्चकों ने गड़ा दी खास चीज पर नजर
Dausa News: दौसा में दो बदमाशों ने राजस्थान की छवि को पलीता लगा दिया. ये बदमाश यहां जगप्रसिद्ध चांद बावड़ी आभानेर घूमने आए ऑस्ट्रेलिया के बुजुर्ग टूरिस्ट से कीमती कैमरा छीनकर भाग गए. पीड़ित टूरिस्ट ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है.