नशा छुड़ाने भेजा था लेकिन सांसें ही टूट गईं जानें पलवल के नशा मुक्ति केंद्र में ऐसा क्या हुआ
नशा छुड़ाने भेजा था लेकिन सांसें ही टूट गईं जानें पलवल के नशा मुक्ति केंद्र में ऐसा क्या हुआ
पलवल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक मां ने अपने 25 साल के बेटे को शराब की लत छुड़ाने के लिए भर्ती करवाया था लेकिन जब वो बाहर निकला तो उसने उसे टॉर्चर करने की शिकायत की, जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
दिनेश कुमार सेहरावत
पलवल. जिले में असवाटा मोड़ स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक चौंकाने वाली वारदात हुई. यहां पर नशे की लत छुड़ाने के लिए भर्ती किए गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद युवक की मां ने आरोपी नशा मुक्ति केंद्र के संचालक पर मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है. मृतक की पहचान विज के तौर पर हुई है जो शराब के नशे का आदी थी और इसी के चलते उसकी मां ने उसे केंद्र में भर्ती करवाया था लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि विजय जब केंद्र से बाहर निकला तो उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पलवल की कृष्णा कॉलोनी निवासी अनीता देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र विजय शराब का आदि था. जिसको लेकर उसने विजय को असावाट मोड़ स्थित नशा मुकित केंद्र संचालक सुंदर निवासी असावटा गांव के हवाले किया था और उनकी तय फिस भी उनको दी थी. चार महिने तक विजय नशा मुकित केंद्र में रहा और समय अवधि समाप्त होने के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया. लेकिन विजय को फिर से शराब की लत गई.
महिला ने फिर से विजय को नशा मुकित केंद्र संचालक के हवाले कर दिया. इसी दौरान विजय की मां की तबीयत खराब हो गई और वह बीच-बीच में अपने बेटे का हाल जानने नहीं जा सकी. विजय पिछले दो महिने से नशा मुकित केंद्र में था. केंद्र संचालक ने महिला को यह कहकर बुलाया था कि समय अवधि के कुछ रुपये आप पर बकाया हैं. इस पर वो केंद्र संचालक के पास पहुंची और अपने बेटे को वापस अपने साथ ले आई. केंद्र संचालक ने हजारों रुपये पीड़िता पर बकाया भी बताए. लेकिन केंद्र से निकलते ही विजय ने अपनी मां को बताया कि उसे यहां पर पिछले पांच-सात दिनों से कॉफी टॉर्चर किया गया है और उसकी तबीयत बहुत ही खराब है, साथ ही उसके पेट में दर्द हो रहा है.
संचालक ने कहा- ये सब ड्रामा
विजय की शिकायत पर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने महिला से कहा कि उसका बेटा ड्रामा कर रहा है और पूरी तरह से ठीक हो गया है. इसके बाद भी महिला को जब कुछ शक हुआ तो वो विजय को लेकर अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने पुत्र को नशा मुकित केंद्र संचालक के हवाले इस लिए किया था कि उसकी शराब की लत छूट जाए लेकिन किसी को इतना टॉर्चर करना कि उसकी जान चली जाए ये कहां का न्याय है. पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग की है. कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक युवक की मां की शिकायत पर नशा मुकित केंद्र संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. उनका कहना है कि उचित कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crime News, Haryana newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 15:36 IST