IIT-IIM की लड़ाई खत्म! अरेंज मैरिज में क्रेडिट स्कोर बन गया है नया गोत्र
IIT vs IIM, Arranged Marriage: भारत में आज भी बड़ी संख्या में लोग अरेंज्ड मैरिज करते हैं. लव मैरिज में लड़का और लड़की एक-दूसरे को जान-समझकर शादी का फैसला लेते हैं. लेकिन अरेंज्ड मैरिज में ऐसा नहीं होता है. शादी के इस सिस्टम का मार्केट बहुत बड़ा है और इसमें कई फैक्टर्स मायने रखते हैं.