हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. पहाड़ में देश सेवा को सेना में जाने के लिए हमेशा तैयार रहने वाली युवा पीढ़ी अब नशे की गर्त में जा रही है. इन दिनों उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जैसे दूरदराज के इलाकों में भी स्मैक नाम का जहर युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस के तमाम चेक पोस्ट को पार कर राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में स्मैक की खेप पहुंच रही है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्मैक तस्करों के हौसले कितने बुलंद हैं. पिथौरागढ़ जिले में नशे का यह कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
इस नशे की लत युवाओं में घातक असर कर रही है, जिससे युवा आपराधिक मामलों में भी लिप्त होते जा रहे हैं. पहाड़ों में इस नशे का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि आए दिन युवा स्मैक के साथ पकड़े जा रहे हैं. नशे की लत का शिकार हो रहे ज्यादातर बच्चे 18 साल से 23 साल तक की उम्र के है और यह नशा इतना घातक है कि एक-दो बार के सेवन से ही युवा इस नशे के आदी बन जाते हैं. फिर इस नशे को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को मजबूर हो जाते हैं.
पिथौरागढ़ में शराब-चरस के बाद अब स्मैक का नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. इस नशे की लत में पड़कर युवा आपराधिक कृत्यों को भी अंजाम दे रहे हैं. स्मैक का जहर सीमांत जिले की शांत वादियों में इस कदर फैलते जा रहा है कि छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ नशे के कारोबार में भी संलिप्त हो रहे हैं. पिथौरागढ़ में पिछले 3 साल से स्मैक की बरामदगी का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. इस साल की शुरुआत में पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ 33 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से ज्यादातर 18 से 25 साल तक के युवा थे, जो पढ़ाई कर रहे थे.
पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने स्मैक की रोकथाम के लिए कहा कि शहर में स्मैक का सेवन करने वालों और इस नशे को बेचने वालों की लिस्ट बनाई गई है, जिन पर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस उनकी काउंसिलिंग भी कर रही है, जिससे समय रहते युवाओं को बचाया जा सके.
पिथौरागढ़ में साल दर साल स्मैक की अधिक मात्रा बरामद की जा रही है, जिसका मतलब होता है यह नशा पहाड़ में तेजी से फैल रहा है, जो वाकई चिंता का विषय है. युवा पीढ़ी जिसे देश प्रेम की भावना और बेहतर भविष्य की राह पर चलना चाहिए, वह इस स्मैक नाम के जहर में फसकर बर्बाद हो रही है.अभिवावक ही इस समस्या से अपने बच्चों को समय रहते निकाल सकते हैं क्योंकि इस नशे की लत के काफी गंभीर और जानलेवा परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Drug mafia, Drug peddler, Pithoragarh news, Uttarakhand PoliceFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 13:16 IST