पंजाब: एक ही ट्रैक पर पहुंची दो ट्रेन फिर आई कान को सुन्‍न कर देने वाली आवाज

Punjab Train Accident: सरहिंद रेलवे स्‍टेशन पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी. उसी ट्रैक पर दूसरी मालगाड़ी पहुंच गई. दूसरी ट्रेन ने पहले से खड़ी मालगाड़ी में पीछे से टक्‍कर मार दी. इसमें गुड्स ट्रेन का इंजन बुरी तरह से क्षत‍िग्रस्‍त हो गया.

पंजाब: एक ही ट्रैक पर पहुंची दो ट्रेन फिर आई कान को सुन्‍न कर देने वाली आवाज
फतेहगढ़ साहिब. पंजाब के सरहिंद में बड़ा ट्रेन हादसा टल गए. एक ट्रैक पर पहले से ही एक ट्रेन खड़ी थी. उसी पटरी पर दूसरी ट्रेन भी पहुंच गई. बाद में आई ट्रेन ने जोरदार टक्‍कर मार दी. इस हादसे में ट्रेन का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया. बगल वाली ट्रैक पर एक पैसेंजर ट्रेन भी थी. उस ट्रेन को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है. टक्‍कर की जोरदार आवाज से लोग चौंक गए. घटना के बारे में सूचन मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इस हादसे से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. बहुत सी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार, सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से एक अन्य मालगाड़ी के टकरा जाने से दो लोको पायलट (ट्रेन चालक) घायल हो गए. राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि टक्कर के कारण उनमें से एक मालगाड़ी का इंजन दूसरी पटरी पर चला गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया. हालांकि, इस हादसे में जानमाल का ज्‍यादा बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. दो लोको पायलट घायल GRP के अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में लोको पायलट विकास कुमार और हिमांशु कुमार घायल हो गए. फतेहगढ़ साहिब में राजकीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि विकास कुमार के सिर और हिमांशु कुमार की पीठ पर चोट लगी है और उन्हें पटियाला के राजेंद्र अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें कैसे आ गईं? एक मालगाड़ी पहले से ही पटरी पर खड़ी थी तो दूसरी ट्रेन को उसी ट्रैक पर लाइन कैसे दे दिया गया. इसमें सिग्‍नल डिपार्टमेंट या फिर ड्राइवर्स की गलती है, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा. सीएम भगवंत मान ने लिया संज्ञान सरहिंद रेलवे स्‍टेशन पर हादसे का मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने संज्ञान लिया है. उन्‍होंने X पर पोस्‍ट किया, ‘सरहिंद रेलवे स्‍टेशन पर दो ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की सूचना मिली है. ऊपर वाले का बहुत बहुत धन्‍यवाद की इसमें जनहानि नहीं हुई.’ सर‍हिंद रेलवे स्‍टेशन पर दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों को राजपुरा, पटियाला और धुरि रूट पर डायवर्ट किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों को चंडीगढ़ के रूट पर भी डायवर्ट किया गया है. Tags: Indian Railway news, Punjab news, Train accidentFIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 14:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed