भूस्खलन के बाद नैनीताल-भवाली सड़क बंद लोगों की बढ़ी मुसीबत MLA ने कही ये बात

Nainital News: नैनीताल की विधायक सरिता आर्या के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से यह कहा गया है कि सड़क काफी बुरी तरह डैमेज हुई है, जिस वजह से इसको पूरी तरह बनने में दो से तीन महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है.

भूस्खलन के बाद नैनीताल-भवाली सड़क बंद लोगों की बढ़ी मुसीबत MLA ने कही ये बात
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग (Nainital-Bhowali Road Landslide) में पाइंस क्षेत्र के पास बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क का काफी हिस्सा टूट गया है. इस वजह से नैनीताल से भवाली के बीच आने जाने वाले लोगों के लिए समस्या पैदा हो गई है. टूटी हुई सड़क को बनने में कितने महीने लगेंगे, यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता है. आशंका है कि स्थानीय लोगों को अब काफी लंबे समय तक इस समस्या से गुजरना पड़ सकता है. बीते शुक्रवार यानी 29 जुलाई को नैनीताल के अधिकांश जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई थी. इस वजह से दोपहर करीब 1:30 बजे पाइंस क्षेत्र के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा. जहां एक तरफ स्थानीय लोगों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या बन गया है, तो वहीं टैक्सी चालकों के लिए भी आफत बढ़ गई है. टैक्सी चालक दीपक का कहना है कि सड़क के टूटने की वजह से काफी दिक्कत हो रही है. नैनीताल से भवाली और भवाली से नैनीताल जाने के लिए काफी लंबा रास्ता लेना पड़ रहा है, जिस वजह से मजबूरन किराया भी बढ़ाना पड़ रहा है. नैनीताल की विधायक सरिता आर्या के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से यह कहा गया है कि सड़क काफी बुरी तरह डैमेज हुई है, जिस वजह से इसको पूरी तरह बनने में दो से तीन महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है. इसलिए लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ते के बारे में विचार किया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Uttarakhand landslideFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 12:02 IST