नारायण मूर्ति अमृत रत्न से हुए सम्मानित धर्मेंद्र प्रधान ने बताया- सेल्फ मेड मैन
नारायण मूर्ति अमृत रत्न से हुए सम्मानित धर्मेंद्र प्रधान ने बताया- सेल्फ मेड मैन
एनआर नारायण मूर्ति को यह सम्मान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने हाथों से दिया. इस दौरान इंफोसिस के संस्थापक ने कहा, ‘मैं विकास के लिए वर्तमान सरकार सहित लगातार रही सरकारों बहुत आभारी हूं.
नई दिल्ली. आजादी के अमृत महोत्सव की पृष्ठिभूमि में न्यूज18 इंडिया दिल्ली के ताज पैलेस होटल में एक बेहद खास कार्यक्रम ‘अमृत रत्न सम्मान’ चल रहा है. इस दौरान इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. एनआर नारायण मूर्ति को यह सम्मान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में दिया गया. इस दौरान इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति ने अमृत रत्न सम्मान स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं देश में साॅफ्टवेयर सेक्टर में विकास के लिए वर्तमान सरकार सहित सभी सरकारों का आभारी हूं. नेटवर्क 18 को धन्यवाद.’ वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआर नारायणमूर्ति के लिए कहा, ‘ये पहला अवॉर्ड आपके नाम पर दिया जा रहा है. आप भारत की अंतर्राष्ट्रीय धरोहर है, आप खुद के बनाए हुए व्यक्तित्व हैं, आपने भारत को दुनिया में स्थापित किया.
बता दें कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले उन अहम शख्सियतों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. अमृत रत्न सम्मान’ से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नाम का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा गहन विचार-विमर्श के बाद किया गया है. इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले उन अहम शख्सियतों का सम्मान किया जा रहा है, जिन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है. सम्मानित होने वाले दिग्गजों की सूची में इंफोसिस के सह-संस्थापक एन.आर नारायण मूर्ति, अभिनेता रजनीकांत, बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, डॉ नरेश त्रेहन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, भारत की उड़नपरी पीटी उषा, वैज्ञानिक टेसी थॉमस, पर्वतारोही बछेंद्री पाल और अभिनेता पंकज त्रिपाठी जैसे नाम शामिल हैं.
अमृत रत्न सम्मान समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Ratna HonourFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 11:59 IST