सावधान टीम इंडिया! पाकिस्तान-वेस्टइंडीज इंग्लैंड को हरा चुका है आयरलैंड
सावधान टीम इंडिया! पाकिस्तान-वेस्टइंडीज इंग्लैंड को हरा चुका है आयरलैंड
टी20 वर्ल्डकप 2024 में भारतीय टीम आज अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. हालांकि आयरलैंड टीम तुलना में रोहित शर्मा की टीम को बेहद मजबूत माना जा रहा है लेकिन आयरलैंड टीम, पूर्व के टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को हराकर अपनी ताकत का अहसास करा चुकी है.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम बुधवार को अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. रोहित शर्मा ब्रिगेड का पहले मैच में मुकाबला आयरलैंड (India Vs Ireland) से होगा. किसी भी टूर्नामेंट में टीम के लिए यह जरूरी होता है कि वह शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत करे. इस लिहाज से टीम इंडिया के इस मैच के प्रदर्शन पर फैंस की खास निगाह टिकी है. वैसे स्टार प्लेयर्स से सजी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मुकाबले में आयरलैंड को कमजोर प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है लेकिन असल मुकाबला तो मैदान पर ही होगा.
पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरिश टीम में एंड्रयू बालबर्नी, जोश लिटिल, कर्टिस कैम्फर और हैरी टकर जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं और इसे कमजोर आंकने की भूल टीम इंडिया नहीं करने वाली. आयरलैंड टीम भले ही टी20 वर्ल्डकप में अब तक दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई हो लेकिन यह दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार बनाकर ताकत का अहसान करा चुकी है. आयरिश टीम वनडे वर्ल्ड कप 2007 में पाकिस्तान को हराकर उसे अपमान का घूंट पीने को मजबूर कर चुकी है. इसे ध्यान में रखकर रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे प्लेयर को शुरुआत में ही आयरिश टीम को ‘नॉकआउट पंच’ जड़ने की रणनीति पर काम करना होगा.
टी20 वर्ल्डकप में आयरलैंड ने अब तक 25 मैच खेले हैं इसमें से 7 में उसे जीत मिली है जबकि 15 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के तीन मैच बेनतीजा रहे हैं. आयरिश टीम की सफलता का प्रतिशत भले ही 31.81 का है लेकिन यह नहीं भूलना होगा कि यह वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी टीम को हरा चुकी है. 2022 के पिछले टी20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज को तो इसने 9 विकेट से बड़े अंतर से हराया था.
टी20 वर्ल्डकप के मैच के आखिरी ओवर में गिरे 5 विकेट, फिर भी बॉलर नहीं ले पाया था हैट्रिक
नजर डालते हैं टी20 वर्ल्डकप में आयरलैंड की बड़ी जीतों पर…
स्टार प्लेयरों से सजी इंडीज टीम ने किया था आसान समर्पण
टी20 वर्ल्डकप 2022 के अंतर्गत 21 अक्टूबर को होबार्ट में खेले गए मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से पटखनी देकर हर किसी को चौंका दिया था. इंडीज की इस टीम में निकोलस पूरन, इविन लेविस, जॉनसन चार्ल्स, रॉवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर जैसे नामी प्लेयर शामिल थे. इस मैच में आयरलैंड टीम ने पहले सटीक बॉलिंग करते हुए इंडीज को 20 ओवर में 146 रन के स्कोर पर ही रोक दिया था और फिर 147 रन का टारगेट केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था. आयरलैंड की इस जीत में कप्तान स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी, लोरकान टकर और गेरेथ डेलेनी का खास रोल रहा था. स्टर्लिंग ने नाबाद 66, बालबर्नी ने 37 और टकर ने नाबाद 45 रन का योगदान दिया था जबकि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ डेलेनी ने चार ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.
दो बैटर टेस्ट की 1st बॉल पर 3 बार हुए आउट,एक तो हर बार एक ही बॉलर का ‘शिकार’
जोस बटलर की इंग्लैंड टीम भी बनी थी निशाना
टी20 वर्ल्डकप 2022 में इंडीज के खिलाफ दमदार जीत के बाद स्टर्लिंग की टीम ने एक और चैंपियन इंग्लैंड को निशाना बनाया था. 26 अक्टूबर को मेलबर्न में हुए बारिश से प्रभावित मैच में आयरिश टीम 5 रन (डकवर्थ-लुईस नियम) से जीती थी. पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड टीम 19.2 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई थी. बारिश की लगातार बाधा के बीच इंग्लैंड को 14.3 ओवर में 111 रन बनाने का संशोधित लक्ष्य मिला था लेकिन जोश बटलर की टीम 5 विकेट पर 105 रन ही बना पाई थी और उसे 5 रन की हार मिली थी. मैच में आयरलैंड के लिए बालबर्नी (47 गेंदों पर 62 रन) और जोश लिटिल (16 रन देकर दो विकेट) का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा था.
पाकिस्तान में पैदा हुए लेकिन दूसरे देश से खेले, एक तो टी20 वर्ल्डकप में बना था बाबर की टीम की हार का कारण
बांग्लादेश को भी 6 विकेट से दे चुकी पटखनी
बांग्लादेश को टेस्ट क्रिकेट में भले ही बड़ी ताकत नहीं माना जाता लेकिन वनडे और टी20 में इसकी टीम काफी अच्छी है. 2009 के टी20 वर्ल्डकप में इस एशियाई टीम को भी आयरलैंड 6 विकेट से हरा चुका है. 8 जून 2009 के नॉटिंघम के इस मैच में आयरलैंड के गेंदबाजों ने ट्रेंट जॉनसन (3/20) की अगुवाई में बांग्लादेश के कदम 20 ओवर्स में 137 रन पर ही रोक दिए थे और फिर टारगेट 18.2 ओवर में महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था. बैटिंग में ओब्रायन भाइयों नील (40 रन) और केविन (नाबाद 39 रन) ने जीत की पटकथा लिखी थी.आयरलैंड ने टी20 वर्ल्डकप में अपनी चार अन्य जीत जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, यूएई और स्कॉटलैंड पर दर्ज की हैं.
टी20 WC में विराट के नाम है खास उपलब्धि, कोई प्लेयर नहीं कर पाया यह कमाल
भारत-आयरलैंड का अब तक एक बार हुआ मुकाबला
भारत और आयरलैंड की टीमें टी20 वर्ल्डकप में अब तक केवल एक बार टकराई हैं. 2009 में नॉटिंघम में 10 जून के मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान इस जीत के हीरो बने थे. पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड टीम 18 ओवर के इस मैच में 8 विकेट खोकर 112 रन ही बना पाई थी. जहीर ने 19 रन देकर 4 और प्रज्ञान ओझा ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे. जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद 52 और गौतम गंभीर के 37 रनों की मदद से 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी.
Tags: Icc T20 world cup, Indian Cricket Team, T20 World Cup, Team indiaFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 11:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed