Haldwani: सिर्फ एक फिजिशियन के सहारे शहर का सरकारी अस्पताल मरीज परेशान

बेस अस्पताल में सिर्फ एक फिजिशियन के सहारे मरीजों का इलाज हो रहा है. यहां तैनात प्रत्येक चिकित्सक पर ओपीडी में रोजाना 200 से अधिक मरीजों का भार है.

Haldwani: सिर्फ एक फिजिशियन के सहारे शहर का सरकारी अस्पताल मरीज परेशान
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल (Soban Singh Jeena Base Hospital Haldwani) को शहर के सबसे पुराने अस्पतालों में गिना जाता है. यहांकुमाऊं भर से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. बेस अस्पताल में कई चिकित्सकों के पद खाली हैं. बेस अस्पताल में सिर्फ एक फिजिशियन के सहारे मरीजों का इलाज हो रहा है. यहां तैनात प्रत्येक चिकित्सक पर ओपीडी में रोजाना 200 से अधिक मरीजों का भार है. अस्पताल प्रशासन दूसरे फिजिशियन की नियुक्ति के लिए शासन से लंबे समय से मांग करते आ रहा है, लेकिन अभी तक फिजिशियन की नियुक्ति नहीं हो पाई है. ऐसे में अधिकांश मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल या फिर मजबूरन निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है. बेस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे तारा दत्त दानी का कहना है कि वह करीब तीन घंटे से लाइन में खड़े हैं लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया है. अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. सरकार को डॉक्टरों की कमी को जल्द पूरा करना चाहिए. बेस अस्पताल पहुंचे छात्र तरुण पांडे ने कहा कि वह करीब तीन घंटे से लाइन में लगे हैं.यहां अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन समेत कई विभागों में डॉक्टरों की कमी है. अस्पताल में जो भी मरीज के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, उन सभी मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को चिकित्सकों की कमी को जल्द ही पूरा करना चाहिए ताकि जो लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं, उनको उचित सुविधा मिल सके. बेस अस्पताल की सीएमएस सविता ह्यांकि का कहना है कि हम शासन को अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के लिए सूचना दे चुके हैं. जल्द ही अस्पताल में फिजिशियन समेत अन्य चिकित्सकों के पदों को भर दिया जाएगा ताकियहां आने वाले सभी मरीजों को इलाज मिल सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 16:11 IST