धनबाद के निरसा में रेलवे लाइन के ठीक नीचे धंसी जमीन बगल से गुजरता है हावड़ा-नई दिल्‍ली ट्रैक

Sawdhai Hati-Durghatna Ghati: मंगलवार को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत थापरनगर रेलवे स्टेशन से एमपीएल कोयला ढुलाई के लिए बनाई गई रेलवे लाइन के नीचे की जमीन अहले सुबह तेज आवाज के साथ धंस गई. जमीन धंसने के बाद श्यामपुर बस्ती के ग्रामीणों में दहशत व्यापत हैं.

धनबाद के निरसा में रेलवे लाइन के ठीक नीचे धंसी जमीन बगल से गुजरता है हावड़ा-नई दिल्‍ली ट्रैक
हाइलाइट्सगया-हावड़ा ग्रैंड कार्ड लाइन इस क्षतिग्रस्त ट्रैक से महज 38 मीटर की दूरी से गुजरती है. हावड़ा-नई दिल्ली रेललाइन पर भी खतरा. दोनों रूटों से हर दिन गुजरती हैं दर्जनों ट्रेनें. रिपोर्ट : संजय गुप्ता धनबाद. धनबाद के निरसा क्षेत्र में भूधसान का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है. पिछले एक महीने में तीसरी बार भूधसान की घटना हुई है. इस बार मंगलवार को निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत थापरनगर रेलवे स्टेशन से एमपीएल कोयला ढुलाई के लिए बनाई गई रेलवे लाइन के नीचे की जमीन अहले सुबह तेज आवाज के साथ धंस गई. पास के ग्रामीणों ने बताया कि सुबह रेलवे ट्रैक की ओर से तेज गड़गड़ाहट की आवाज आई. लेकिन यह आवाज रेल के गुजरने की नहीं थी. स्थानीय निवासी शिवनाथ यादव ने बताया कि हमलोगों ने जब ट्रैक के आसपास चेक करना शुरू किया तो दिखा कि एमपीएल रेलवे ट्रैक के ठीक नीचे लगभग 10 से 15 फीट जमीन धंसी हुई है. साथ ही लगभग 50 मीटर के दायरे में जमीन में दरार पड़ चुकी है. अगर धसान का दायरा बढ़ता है तो निःसंदेह हावड़ा-नई दिल्‍ली लाइन भी खतरे में आ जाएगी. गया-हावड़ा ग्रैंड कार्ड लाइन की दूरी यहां से मात्र 38 मीटर की है. इस रूट से होकर हर दिन दर्जनों रेल गाड़ियां गुजरती हैं. इधर, जमीन धंसने के बाद श्यामपुर बस्ती के ग्रामीणों में दहशत व्यापत हैं. आपको बता दें कि 16 अगस्त को श्यामपुर बस्ती से थापरनगर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर भी लगभग डेढ़ सौ फीट के दायरे में दरारें पड़ गई थीं. वहीं मुख्य मार्ग भी लगभग तीन फीट नीचे धंस गया था. इससे पहले 27 अगस्त 2021 को एमपीएल की रेलवे लाइन और आसपास के लगभग 100 फीट के दायरे में जमीन धंस गई थी. बराबर हो रही भूधसान की घटना से आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. अगर समय रहते ही इसीएल प्रबंधन और रेलवे प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dhanbad news, Indian railway, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 16:12 IST