यूपी में बनेगा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गोरखपुर से हरिद्वार 8 घंटे में!

UP Longest Expressway : यूपी में फिलहाल सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे बन रहा है, जो मेरठ से प्रयागराज तक जाएगा, लेकिन अब एक ऐसा एक्‍सप्रेसवे बनने जा रहा जो 750 किलोमीटर लंबा होगा. यह सीएम सिटी गोरखपुर से निकलकर हरियाणा के पानीपत तक जाएगा.

यूपी में बनेगा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे गोरखपुर से हरिद्वार 8 घंटे में!
नई दिल्‍ली. आपको पता है कि देश में सबसे ज्‍यादा एक्‍सप्रेसवे अभी तक यूपी में बन चुके हैं और यहां राज्‍य का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे बनाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. इसकी शुरुआत सीएम सिटी गोरखपुर से होगी. इतना ही नहीं यह गोरखपुर से निकलकर हरियाणा के औद्योगिक जिले पानीपत से जुड़ेगा. एक्‍सप्रेसवे पूरा होने के बाद गोरखपुर से हरिद्वार तक की दूरी सिर्फ 8 घंटे में पूरी की जा सकेगी. यह एक्‍सप्रेसवे नेपाल सीमा पर स्थित यूपी के दो प्रमुख जिलों को भी जोड़ेगा और कुल 22 जिलों को इसका फायदा होगा. गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाले इस एक्‍सप्रेसवे की कुल लंबाई 750 किलोमीटर की होगी. इसे श्रावस्‍ती और बलरामपुर के रास्‍ते निकाला जाएगा और राज्‍य के 22 जिलों को जोड़ेगा. यह गोरखपुर से निकलकर सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्‍ती, बहराइच और शामली के रास्‍ते पानीपत तक जाएगा. राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश को पश्चिमी क्षेत्र से जोड़ने के लिए रूट का सर्वे भी शुरू कर दिया है. ये भी पढ़ें – 35.41 ट्रिलियन डॉलर… अमेरिका पर भी भारी कर्ज, हर नागरिक पर 1 लाख डॉलर से ज्यादा का बोझ हरिद्वार पहुंचना होगा आसान एनएचएआई ने पहले इस एक्‍सप्रेसवे को गोरखपुर से शामली तक बनाने की बात कही थी और डीपीआर भी बनाकर भेज दिया था. लेकिन, अब इसकी लंबाई बढ़ाने पर विचार किया जा रहा और इसे गोरखपुर से पानीपत तक ले जाया जाएगा. फिलहाल प्राधिकरण रूट चार्ज बना रहा है और इसके तैयार होने के बाद यूपी, दिल्‍ली और हरियाणा तक निर्बाध कनेक्टिविटी हो जाएगी. प्रदेश का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे होगा गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाले इस एक्‍सप्रेसवे को प्रदेश का सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे माना जा रहा है. फिलहाल यूपी में सबसे बड़ा एक्‍सप्रेसवे गंगा एक्‍सप्रेसवे है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसे जनवरी में लगने वाले महाकुंभ से पहले तैयार कर लिया जाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे की लंबाई 550 किलोमीटर है, जबकि नया बनने वाला एक्‍सप्रेसवे इससे 200 किलोमीटर ज्‍यादा लंबा रहेगा. सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेसवे से जोड़ेंगे एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित कुमार पाल का कहना है कि इसे यूपी के अन्‍य लिंक एक्‍सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इसे गोरखपुर शहर के दक्षिण छोर से निकाला जाएगा, ताकि इसको सिलीगुड़ी एक्‍सप्रेसवे से जोड़ा जा सकेगा. इसका मतलब है कि आने वाले समय में आप पानीपत से पश्चिम बंगाल तक सीधे सड़क मार्ग से एक्‍सप्रेसवे के जरिये जा सकेंगे. Tags: Business news, Expressway New ProposalFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 13:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed