गुमला सदर अस्पताल के ICU में सांप का जहर उतारता रहा ओझा तमाशबीन बने रहे डॉक्टर
गुमला सदर अस्पताल के ICU में सांप का जहर उतारता रहा ओझा तमाशबीन बने रहे डॉक्टर
Apotropaic Remedy: आंबुआ के रहनेवाले शक्ति नायक की पत्नी अर्चना (25) को सांप ने डंस लिया था. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया. पर अर्चना के परिजन उन्हें रिम्स ले जाने के बजाय सदर अस्पताल के आईसीयू में ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराने में जुट गए. ओझा भी पूरे तामझाम के साथ पहुंचा और अगरबत्ती जलाने के बाद चावल से मरीज की पीठ पर थाली चिपकाकर सांप का विष उतारने की ड्रामा करता रहा.
हाइलाइट्ससदर अस्पताल के आईसीयू में 2 घंटे तक ओझा करता रहा सांप का जहर उतारने का ड्रामा. जबकि डॉक्टरों ने महिला की हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेम्स रेफर किया था. इस दौरान सदर अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी तरह से ओझाओं को रोकने की कोशिश नहीं की.
रिपोर्ट : रूपेश कुमार भगत
गुमला. किसी अस्पताल के आईसीयू में घुसकर अगर ओझा और भगत झाड़-फूंक करने लगें तो यही बात सामने समझ में आती है कि अस्पताल को अपने इलाज से ज्यादा अंधविश्वास पर भरोसा है. जी हां, ऐसा ही नजारा देखने को मिला गुमला के सदर अस्पताल में. यहां की आईसीयू में घंटों झाड़-फूंक का ड्रामा चलता रहा.
यह मामला बुधवार का है. सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती सर्पदंश की शिकार मरीज का इलाज ओझा और भगत अपनी झाड़-फूंक से करते रहे. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी तरह से उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.
सदर प्रखंड के आंबुआ के रहनेवाले शक्ति नायक की पत्नी अर्चना (25) को सांप ने डंस लिया था. आनन-फानन में परिजनों ने अर्चना को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां के डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन अर्चना के परिजन उन्हें जल्दी रिम्स ले जाने के बजाय सदर अस्पताल के आईसीयू में ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराने में जुट गए. ओझा भी पूरे तामझाम के साथ पहुंचा और अगरबत्ती जलाने के बाद चावल से मरीज की पीठ पर थाली चिपकाकर सांप का विष उतारने की ड्रामा करता रहा. तकरीबन 2 से 3 घंटे ओझा की नौटंकी चली. झाड़-फूंक का यह नजारा वहां भर्ती अन्य मरीज देखते रहे.
फिलहाल सर्पदंश की शिकार अर्चना की स्थिति गंभीर बनी हुई. बावजूद उनके परिजन उन्हें रिम्स ले जाने के बजाय झाड़-फूंक पर ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब गुमला सदर अस्पताल में इस तरह का तमाशा हुआ हो. 3 दिन पहले भी एक युवक को सर्पदंश के बाद लाया गया था. तब भी अस्पताल परिसर में ओझा बुलाकर झाड़-फूंक कराया गया था. अस्पताल परिसर में लगातार हो रहे इस तरह के मामलों पर अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि डॉक्टर ये जरूर कहते हैं कि जब भी सांप काटे किसी को भी तुरंत अस्पताल लाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gumla news, Jharkhand news, Snakebite, SuperstitionFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 17:32 IST