Kanpur: बिजली के बिल की समस्या से मिलेगी निजात हर घर में फ्री लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर
Kanpur: बिजली के बिल की समस्या से मिलेगी निजात हर घर में फ्री लगेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर
कानपुर में अब हर घर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. दरअसल कानपुर के लोगों की लगातार शिकायत रहती थी कि घरों में लगे मीटरों में बिल ज्यादा आ रहा है. अब यह सब समस्याएं भी दूर होंगी, क्योंकि स्मार्ट मीटर प्रीपेड होंगे.
रिपोर्ट :अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. यूपी के कानपुर के रहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. स्मार्ट सिटी कानपुर में अब हर घर में स्मार्ट मीटर लगाया जाएंगे. लोगों की लगातार शिकायत रहती थी कि घरों में लगे मीटरों में बिल ज्यादा आ रहा है. अब यह सब समस्याएं भी दूर होंगी, क्योंकि स्मार्ट मीटर प्रीपेड होंगे. इनको पहले रिचार्ज करना होगा, उसके बाद इनको इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा आपकी एक-एक यूनिट की पूरी जानकारी इन स्मार्ट मीटर के जरिए मिल सकेगी.
लोगों को इस स्मार्ट मीटरों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. केस्को स्वयं उनके घर पर स्मार्ट मीटर लगाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने आरडीएसएस स्कीम के तहत केस्को को 1600 करोड़ रुपए का बजट दिया है, जिसमें 390 करोड रुपए से 4.93 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. अभी 1.07 लाख उपभोक्ता स्मार्ट मीटर का प्रयोग कर रहे हैं. इसमें से 60 हजार उपभोक्ता प्रीपेड स्मार्ट मीटर और 45 हजार उपभोक्ता पोस्टपेड प्रारूप में स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जानें प्रीपेड स्मार्ट मीटर की खासियत
स्मार्ट मीटर पूरी तरीके से प्रीपेड होंगे. इनमें पहले रिचार्ज करना होगा, इसके बाद यह चलेंगे. आपके फोन पर आपके घर की बिजली का पूरा ब्योरा मौजूद रहेगा. आप हर घंटे कितनी बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं, इसकी सटीक जानकारी भी स्मार्ट मीटर आपको देगा. इसके अलावा आप फोन से ही स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर सकेंगे. ₹100 से कम बैलेंस होने पर यह आपको एक दो बार मैसेज करेगा. इसके बाद आपका कनेक्शन स्वयं कट जाएगा. जब आप रिचार्ज करेंगे तब पुनः आप बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे .
सरकारी दफ्तरों से होगी शुरुआत
केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत सरकारी दफ्तरों और बिल्डिंगों से की जाएगी. उसके बाद शहरवासियों के हर घर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. कानपुर में केस्को के 6 लाख पंजीकृत उपभोक्ता है जिनमें सबके यहां अक्टूबर तक प्रीपेड मीटर लगा दिए जाएंगे. इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Electricity Bills, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 17:42 IST