इनकम टैक्स बिल Explained: चयन समिति क्या होती है इसने क्या-क्या सुझाव दिए
New Income Tax Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में नया इनकम टैक्स बिल- 2025 पेश किया. इस नए बिल में संसदीय चयन समिति (Select Committee) की 285 सिफारिशों को शामिल किया गया है. आइए समझते हैं कि सेलेक्ट कमेटी होती क्या है, इसका गठन कैसे होता है और नए इनकम टैक्स बिल में इसकी भूमिका क्या रही है.
