विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन टूटा! बिहार की चुनावी हार बनी ताबूत में आखिरी कील

INDIA Alliance Breakup: विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन लगभग टूट गया है. कांग्रेस अब इस धड़े से जुड़े नहीं रहना चाहती. बिहार चुनाव में मिली हार इस गठबंधन के लिए आखिरी झटका साबित हुई. हार के बाद गठबंधन के भीतर मौजूद पॉवर संघर्ष और सीट शेयरिंग के विवाद खुलकर सामने आ गए. कई बड़े रीजनल दलों ने खुद को अलग कर लिया है. इसकी मुख्य वजह आपसी तालमेल की कमी और बड़े दलों की डिक्टेटरशिप रही.

विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन टूटा! बिहार की चुनावी हार बनी ताबूत में आखिरी कील