Uttarakhand: मनचले युवकों ने कांस्टेबल को दौड़ाकर पीटा कुत्ते से कटवाया

Haldwani News: कांस्टेबल की शिकायत है कि उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई है, बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी गई. यही नहीं कांस्टेबल ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि जब उसने भागने की कोशिश की तो तीनों युवकों ने उसके पीछे अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. जिसके काटने से उसके पांव में कई घाव हो गए.

Uttarakhand: मनचले युवकों ने कांस्टेबल को दौड़ाकर पीटा कुत्ते से कटवाया
हाइलाइट्सहल्द्वानी में पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीटआरोपियों ने कांस्टेबल को कुत्ते से कटवायापुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी से पुलिस की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मनचले युवकों ने पुलिस कांस्टेबल की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसे अपने कुत्ते से भी कटवा दिया. पुलिस के साथ हुई मारपीट के बाद से थाने में हड़कंप मचा हुआ है. मामला मुखानी थाने के आम्रपाली चौकी का है. जहां एक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. बताया गया कि आम्रपाली पुलिस चौकी में कुंदन सिंह नाम का एक कांस्टेबल तैनात है. रात को कांस्टेबल अपने चौकी क्षेत्र से निकल रहा था. तभी उसकी नजर लामाचौड़ में एसबीआई बैंक के पास खड़ी एक कार पर पड़ी. कार में तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए. कांस्टेबल ने तीनों युवकों से पूछताछ के इरादे से अपनी बाइक रोकी. कांस्टेबल ने युवकों से कार में खड़ा होने का कारण पूछा. जिस पर तीनों युवक भड़क गए और बदसलूकी पर उतर आए. जिसके बाद मामला मारपीट तक बढ़ गया. तीनों आरोपी गिरफ्तार कांस्टेबल की शिकायत है कि उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई है, बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी गई. यही नहीं कांस्टेबल ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि जब उसने भागने की कोशिश की तो तीनों युवकों ने उसके पीछे अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया. जिसके काटने से उसके पांव में कई घाव हो गए. कांस्टेबल की शिकायत पर रात भर पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश करती रही. पुलिस ने बैरियर भी लगाए. पुलिस ने इन्हें लामाचौड़ बैरियर के पास रोकने की भी कोशिश की. लेकिन वो बैरियर तोड़कर भाग गए. आखिरकार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने कहा कड़ी कार्रवाई करेंगे पूरे घटनाक्रम को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालना और हुड़दंग करने के आरोप में मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस तीनों का क्राइम रिकॉर्ड भी निकाल रही है. एसएसपी ने कहा कि कांस्टेबल के साथ मारपीट का मामला बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Pushkar Dhami, CM Pushkar Singh Dhami, Haldwani news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 08:51 IST