इस राज्य ने जारी किया बोर्ड परीक्षा शेड्यूल नोट कर लें छुट्टियों की भी डेट

Gujarat Board Academic Calendar 2024-25: गुजरात बोर्ड ने 2024-25 सेशन का एकेडमिक कैलेंडर रिलीज कर दिया है. इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर पूरा कैलेंडर चेक कर सकते हैं. इससे गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी करना काफी आसान हो जाएगा.

इस राज्य ने जारी किया बोर्ड परीक्षा शेड्यूल नोट कर लें छुट्टियों की भी डेट
नई दिल्ली (Gujarat Board Academic Calendar 2024-25). समर वेकेशन के बाद स्कूल खुल चुके हैं और गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने 2024-25 सेशन का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है. गुजरात एकेडमिक कैलेंडर 2024-25 में बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स भी हैं. गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर पीडीएफ फॉर्म में मौजूद यह कैलेंडर चेक कर सकते हैं. गुजरात बोर्ड एकेडमिक कैलेंडर 2024-25 में बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स के साथ ही सालभर की हॉलिडे लिस्ट भी दी गई है. इससे स्टूडेंट्स को सालभर की पढ़ाई और छुट्टियों का टाइम टेबल बनाने में मदद मिल जाएगी. बता दें कि विशेष परिस्थितियों में गुजरात बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट्स बदली जा सकती हैं. साथ ही मौसम व अन्य कंडिशंस को देखते हुए छुट्टियां भी घट-बढ़ सकती हैं. छुट्टियों का कैलेंडर स्कूल व जिले के हिसाब से भी बदल सकता है. Gujarat Board Exam Date 2025: गुजरात बोर्ड परीक्षा कब होगी? गुजरात बोर्ड शैक्षिक कैलेंडर 2024-25 के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी, 2025 से शुरू हो जाएंगी. बता दें कि दोनों ही कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम 13 मार्च को खत्म होंगे. गुजरात बोर्ड 9वीं और 11वीं के फाइनल एग्जाम 7 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 के बीच होंगे. वहीं, गुजरात बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 24 जुलाई से 6 अगस्त, 2025 के बीच होगी. गुजरात बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के लिए स्टूडेंट्स के पास फिलहाल काफी समय है. यह भी पढ़ें- दिल्ली में हैं 8 फर्जी यूनिवर्सिटी, एडमिशन से पहले चेक करें पूरी लिस्ट Gujarat Schools Closed: गुजरात में कितनी छुट्टियां मिलेंगी? गुजरात बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर 2024-25 में सालभर की छुट्टियों की डेट्स भी बताई गई हैं (School Holidays in Gujarat). इस हिसाब से स्टूडेंट्स को करीब 15 दिनों की सरकारी छुट्टियां मिलेंगी. इनके अलावा समर वेकेशन, विंटर वेकेशन व अन्य छुट्टियां भी रहेंगी. मुहर्रम- 17 जुलाई स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त रक्षा बंधन- 18 अगस्त जन्माष्टमी- 25 अगस्त गणेश चतुर्थी- 7 सितंबर ईद- 15 सितंबर गांधी जयंती- 2 अक्टूबर दशहरा- 12 अक्टूबर क्रिसमस- 25 दिसंबर महा शिवरात्रि- 25 फरवरी रमजान ईद- 31 मार्च महावीर जयंती- 10 अप्रैल अंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल गुड फ्राइडे- 18 अप्रैल परशुराम जयंती- 28 अप्रैल यह भी पढे़ं- खत्म होने वाला है इंतजार, इस दिन जारी हो सकती है CUET यूजी आंसर की Tags: Board exams, Education news, Gujarat, Gujarat news, School newsFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed