‘जामिया मस्जिद क्यों बंद रहती है’ ओवैसी ने मनोज सिन्हा से किया सवाल तो श्रीनगर पुलिस ने दिया करारा जवाब
‘जामिया मस्जिद क्यों बंद रहती है’ ओवैसी ने मनोज सिन्हा से किया सवाल तो श्रीनगर पुलिस ने दिया करारा जवाब
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मनोज सिन्हा से सवाल किया था कि घाटी में थियेटर खोल दिए गए मगर हर शुक्रवार को जामा मस्जिद बंद कर दी जाती है. उनके इस ट्वीट पर श्रीनगर पुलिस ने करारा जवाब दिया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के जामा मस्जिद के बंद होने के दावे वाले ट्वीट पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को पुलिस ने करारा जवाब दिया है. श्रीनगर पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए कहा कि जामिया मस्जिद पूरी तरह से खुली है और केवल तीन मौकों पर ही श्रीनगर जामिया मस्जिद को बंद किया गया था. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने श्रीनगर जामा मस्जिद के बंद होने पर ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से सवाल किया था और पूछा था कि सिनेमा हॉल जब खुले हैं तो फिर जामिया मस्जिद बंद क्यों रहती है.
श्रीनगर पुलिस ने ओवैसी के ट्वीट के जवाब में कहा, ‘जामिया पूरी तरह से खुला है. कोविड के बाद केवल 3 मौकों पर इसे आतंकवादी हमले, कानून व्यवस्था की स्थिति और आतंकी इनपुट के कारण शुक्रवार दोपहर की प्रार्थना के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. ऐसा तब किया गया था, जब जामिया के अधिकारियों ने मस्जिद के भीतर की घटनाओं की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया गया था. सच से दूर रहना अज्ञानता का बहाना नहीं होता.’
ओवैसी ने क्या किया था सवाल
दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एलजी मनोज सिन्हा को टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘आपने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खोले हैं लेकिन श्रीनगर जामिया मस्जिद हर शुक्रवार को बंद क्यों रहती है. कम से कम दोपहर के मैटिनी शो के दौरान इसे बंद न करें.’ इस दौरान ओवैसी ने थियेटर की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें मनोज सिन्हा दिख रहे थे.
दरअसल, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 18 सितंबर को साउथ कश्मीर के दो शहर शोपियां और पुलवामा में मल्टिप्लेक्स सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया था. बता दें कि तीन दशक बाद घाटी में सिनेमा हॉल्स खुले हैं. श्रीनगर शहर में 12 प्रसिद्ध सिनेमाघर थे, लेकिन उन्हें 90 के दशक में बंद कर दिया गया था, जब घाटी में आतंकवाद फैल गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Asaduddin Awaisi, India news, Jammu and kashmir, LG Manoj SinhaFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 08:45 IST