हल्द्वानी शहर में इस बार एक साथ लगे हैं 2 मेले पहली बार लाए गए ये खास झूले

Haldwani News: मेले में आईं लतिका ने कहा कि कोरोनाकाल के काफी टाइम बाद नुमाइश लगी है. उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. वे लोग मेले में फैमिली के साथ इंजॉय करने आए हैं. इस बार मेले में नए झूले लगाए गए हैं, जिससे वह काफी खुश हैं.

हल्द्वानी शहर में इस बार एक साथ लगे हैं 2 मेले पहली बार लाए गए ये खास झूले
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में इस बार दो मेले लगे हुए हैं. स्थानीय भाषा में इसे नुमाइश कहा जाता है. पिछले दो साल से कोविड-19 (Covid-19) के चलते नुमाइश नहीं लग पाई थी. इस बार दो प्रदर्शनी लगने से स्थानीय लोग इनका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. शहर में पहला मेला एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में 7 जुलाई से शुरू हुआ था. वहीं दूसरा मेला 26 जुलाई से पनचक्की के पास स्थित बल्यूटिया फार्म में शुरू हुआ है. दोनों ही मेलों में हर रोज काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. नुमाइश में इस बार बच्चों के लिए मिकी माउस, राउंड झूला, नाव और कार वाला झूला, रेंजर झूला और बच्चों के लिए वॉटर पूल बनाया गया है. वहीं इस बार नुमाइश में 80 फीट ऊंचा टावर झूला भी लगाया गया है. यहां आने वाले लोगों को यह झूला काफी पसंद आ रहा है. हर रोज शाम 4 बजे से करीब 10बजे तक मेले लगते हैं. रोजाना हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. मेले में आईं लतिका ने कहा किकोरोनाकाल के काफी टाइम बाद नुमाइश लगी है. उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. वे लोग मेले में फैमिली के साथ इंजॉय करने आए हैं. इस बार मेले में नए झूले लगाए गए हैं, जिससे वह काफी खुश हैं. पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि कोरोना को मात देकर इस बार हल्द्वानी शहर में मेला लगाया गया है. लोग भी प्रदर्शनी में आकर इसका आनंद ले रहे हैं. वह परमात्मा से दुआ करते हैं कि अब कोरोना न आए. नुमाइश लगने से हल्द्वानी शहर के सभी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं. एमबी ग्राउंड में लगे मेले के आयोजक बलजीत शर्मा ने कहा कि उन्होंने 7 जुलाई से हल्द्वानी में प्रदर्शनी मेला शुरू किया था. इस मेले में हमने जापान का रेंजर झूला और 80 फुट लंबा टावर झूला लगाया है. नुमाइश में काफी दुकानें भी लगाई गई हैं, जिससे हल्द्वानी शहर के लोग काफी खुश हैं. मेले में रोज हजारों की संख्या में लोग आकर लुत्फ उठा रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 18:01 IST