Kanpur: कानपुर के सफाईकर्मियों की टेंशन खत्म! अब Robot करेगा मैनहोल की सफाई बस लगेगा इतना टाइम
Kanpur: कानपुर के सफाईकर्मियों की टेंशन खत्म! अब Robot करेगा मैनहोल की सफाई बस लगेगा इतना टाइम
कानपुर नगर निगम ने नालों और मैनहोल की सफाई के लिए एक रोबोटिक मशीन खरीदी है. यह रोबोट एक मैनहोल को महज 10 मिनट में साफ कर देगा. इसके साथ ही यह रोबोट एक बार में 125 किलो सिल्ट बाहर निकाल सकता है.
रिपोर्ट :अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर के नालों और मैनहोल की सफाई अब रोबोट करेगा. दरअसल कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसके लिए बंडीकूट रोबोटिक मशीन खरीदी है. वहीं, इससे सफाईकर्मियों को भी राहत मिलेगी क्योंकि अक्सर मैनहोल की सफाई के दौरान जहरीली गैस से कर्मचारियों की मौत भी हो जाती थी. कानपुर नगर निगम के इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट राहुल अवस्थी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत मैनहोल की सफाई के लिए यह रोबोटिक मशीन खरीदी गई है. इसकी कीमत 30 लाख रुपये है. यह नालों और मैनहोल की सफाई में लगने वाले ह्यूमन पावर को खत्म करेगी. सिर्फ ढक्कन खोलने में ही व्यक्ति का इस्तेमाल होगा. इस मशीन को एक आदमी ऊपर से ऑपरेट करता रहेगा. जबकि यह बाकी सारे काम खुद ही करेगी.
बता दें कि कानपुर में बीते दिन ही तीन मजदूरों की मैनहोल की सफाई करने के दौरान मौत हो गई थी. आंकड़ों के अनुसार, बीते तीन सालों में यूपी में 52 सफाईकर्मियों की मौत हो चुकी हैं. इस वजह से काफी समय से कानपुर नगर निगम प्रयास कर रहा था कि कोई ऐसी मशीन मंगाई जाए जिससे नालों और मैनहोल की सफाई की जा सके. यह मशीन केरल से मंगाई गई है.
ऐसे करेगी काम
इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत होगी. वह मैनहोल के बाहर से ही इस मशीन को ऑपरेट करेगा.यह एक मैनहोल को महज 10 मिनट में साफ कर देगी. इसके साथ ही यह रोबोट एक बार में 125 किलो सिल्ट बाहर निकाल सकता है. इसमें 4 कैमरे लगे हुए हैं .ऊपर से ही आप नीचे मैनहोल में क्या हो रहा है यह देख सकते हैं. इसे एक बड़े कंट्रोल यूनिट के जरिए इस को ऑपरेट किया जाएगा. वहीं, इसको एक छोटे से जेनसेट की मदद से चलाया जा सकेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kanpur news, Robot, UP newsFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 15:18 IST