OMG! बेगूसराय में गाय ने अजीबोगरीब बछड़े को दिया जन्म देखने उमड़ रही भारी भीड़
OMG! बेगूसराय में गाय ने अजीबोगरीब बछड़े को दिया जन्म देखने उमड़ रही भारी भीड़
बेगूसराय में दो सिर, चार आंख और दो कान वाले जन्मे गाय के बछड़े को देख कर लोग काफी हैरान हैं और इसे भगवान का स्वरूप मान रहे हैं. इस अनोखे बछड़े के जन्म की खबर जंगल में आग की तरफ फैली जिसके बाद इस देखने के लिए यहां भीड़ जमा हो गई. किसी ने इसे कुदरत का करिश्मा बताया तो किसी ने इसे ईश्वर का चमत्कार. हैरत की बात है कि जन्म के 40 घंटे (खबर लिखे तक) बाद भी यह बछड़ा जिंदा है
नीरज कुमार
बेगूसराय. यह दुनिया बड़ी ही अनोखी है. यहां कभी भी कुछ भी हो जाता है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है. वैसे तो धरती पर ऐसे कई जीव का जन्म हुआ है, जो दो सिर के साथ पैदा होते हैं, लेकिन बिहार के बेगूसराय में जन्मे दो सिर, चार आंख और दो कान वाले बछड़े को देख कर लोग काफी हैरान हैं और इसे भगवान का स्वरूप मान रहे हैं. इस अनोखे बछड़े के जन्म की खबर जंगल में आग की तरफ फैली जिसके बाद इस देखने के लिए यहां भीड़ जमा हो गई. किसी ने इसे कुदरत का करिश्मा बताया तो किसी ने इसे ईश्वर का चमत्कार. हैरत की बात है कि जन्म के 40 घंटे (खबर लिखे तक) बाद भी यह बछड़ा जिंदा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत मंझौल पंचायत दो के वार्ड संख्या एक गारा पोखर निवासी किसान मस्तराम उर्फ मिथिलेश सिंह की गाय ने दो सिर, चार आंख और दो कान वाले अजीबोगरीब बछड़े को जन्म दिया है. बछड़े के पैदा होने के बाद किसान और उनका पूरा परिवार इसकी सेवा कर रहा है. बताया जा रहा है कि दो सिर होने के कारण यह बछड़ा उठ भी नहीं पा रहा है, चलना तो दूर की बात है. इसको देखने पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक यह बछड़ा ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है. इस वजह से गाय यानी बछड़े की मां उसे दूध नहीं पिला पा रही है. फिलहाल बछड़े को बोतल के जरिये दूध पिलाया जा रहा है.
लोग सेल्फी के साथ मांग रहें हैं मन्नत
अनोखे आकार के इस बछड़े को जो भी देखने आते हैं वो इसकी सेवा कर रहे हैं. अपने घर से लाकर लोग इसे दूध पिला रहे हैं. साथ ही कुछ लोग इस बछड़े से मन्नत तक मांग रहे हैं. पशुपालक गुंजन देवी बताती हैं कि उनके लिए यह खुशी का पल है. उनके घर पर लोगों की भीड़ इस बछड़े को देखने के लिए लगती है. साथ ही जो यहां देखने के लिए आ रहे हैं वो बछड़े को अपने घरों से लाए दूध भी पिला रहे हैं. कुछ लोग बछड़े पर चढ़ावा चढ़ाने की भी बात कह रहे हैं. जबकि कई ऐसे हैं जो इस अजीबोगरीब बछड़े के साथ सेल्फी भी ले रहे हैं.
क्या कहता है विज्ञान
विज्ञान की भाषा में भ्रूण विकास के दौरान अतिरिक्त कोशिकाओं के विकसित होने से ऐसे बच्चे का जन्म होता है. जानवर और मनुष्य दोनों में कभी-कभी ऐसी घटना देखने को मिलती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Begusarai news, Bihar News in hindi, Cow, OMG NewsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 13:10 IST